क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: भारत से 3000 किलोमीटर दूर ईरान में कोरोना वायरस की चपेट में एक और मंत्री, अब तक 23 सांसद बीमार

Google Oneindia News

तेहरान। ईरान में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 92 तक पहुंच गया है। 2000 से ज्‍यादा लोग वायरस से संक्रमित हैं। हालत इतनी खराब है कि देश के हाइएस्‍ट रैंक के ऑफिसर भी अब इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। ईरान की संसद में पहले ही आठ प्रतिशत यानी 23 सांसदों को कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले चुका है। ईरान की संसद में 290 सांसद हैं और फरवरी माह में यहां पर चुनाव हुए हैं।

iran-corona

यह भी पढ़ें- ईरान में मस्जिद की दीवारों और जमीन को चाट रहे हैं लोग

एक ही दिन में हुई सबसे ज्‍यादा मौतें

ईरान की इमरजेंसी सर्विसेज के चीफ फिरहुसैन कोलिवांद इस वायरस की चपेट में आने वाले हाइएस्‍ट रैंकिंग ऑफिशियल हैं। यह खबर ऐसे समय में आई है जब ईरान ने 11 और मौतों के बारे में ऐलान किया है और 835 नए मामले सामने आने की बात कही है। ईरान की संसद पहले ही इस वायरस को झेल रही है। ईरान के डिप्‍टी हेल्‍थ मिनिस्‍टर अलीरजा राईसी की ओर से नए जानकारी को दुनिया के साझा किया गया है। हेल्‍थ मिनिस्‍टर इराज हरीरिची पहले ही संक्रमण से जूझ रहे हैं। ईरान में 2236 लोग संक्रमित हैं। कुछ लोग यहां तक कह रहे हैं कि ईरान, कोरोना वायरस के मामलों की सही संख्‍या नहीं बता रहा है। ईरान के सांसद अब्‍दुल रजा मेसरी की ओर से कहा गया है कि संसद के 23 सदस्‍य इस वायरस से जूझ रहे हैं। ईरान के सुप्रीम लीडर अयतोल्‍ला खेमनेई को सलाह देने वाली काउंसिल के सदस्‍य 72 साल के मोहम्‍मद मीरमोहम्‍मद की इस वायरस ने जान ले ली है। पिछले हफ्ते प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान ईरान के स्‍वास्‍थय मंत्री हरीरिची उस समय कोरोना वायरस के मरीज पाए गए थे जब वह लगातार खांस रहे थे और उन्‍हें पसीना आ रहा था। ईरान में हालांकि कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौतों के आंकड़ें में 3.3 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है।

साफ-सफाई का ध्‍यान रखने की सलाह

सुप्रीम लीडर खेमनेई ने इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया है कि ईरान किसी तरह से भी आंकड़ों को छिपाने की कोशिश कर रहा है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस ने कई देशों को प्रभावित किया है। इसके साथ ही उन्‍होंने दावा किया कि अधिकारी इस मुद्दे पर संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं। लेकिन कुछ देशों ने वायरस के कहर को छिपाने की कोशिश की है। इसाके साथ ही खेमनेई ने कहा कि वह बाकी देशों में भी इसके मरीजों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। खेमनेई ने ईरान के लोगों से अपील की है कि वे सभी सा-सफाई के लिए दिए गए जरूरी निर्देशों का पालन करें ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके। रविवार को इस देश ने उन रिपोर्ट्स को मानने से इनकार कर दिया था जिसमें कहा गया था कि कोरोना वायरस की वजह से 200 से ज्‍यादा मौतें हो चुकी हैं।

Comments
English summary
Coronavirus: 92 people have been died in Iran and highest ranking official too infected.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X