क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: जापान में खड़े जहाज पर 136 लोगों में इनफेक्‍शन, जहाज में सवार हैं भारतीय यात्री भी

Google Oneindia News

टोक्‍यो। जापान के योकोहामा में डायमंड प्रिंसेज शिप पर कोरोना वायरस के 66 नए केसेज मिले हैं। इसके बाद अब इस जहाज पर वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या 136 पहुंच गई है। नए केसेज के बारे में शिप के कैप्‍टन स्‍टेफनो रावेरा ने घोषणा की है। इससे पहले रविवार को जहाज पर 70 केसेज थे जिनके संक्रमण के बारे में ऐलान किया गया था। रावेरा ने कहा है कि इसका मतलब यह नहीं क्‍वारनटीन यानी अलग-थलग करने की प्रक्रिया काम नहीं कर रही है। इस वायरस की वजह से अब तक 900 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-Coronavirus:डेली शोप की शूटिंग में नो किसिंग नो टचिंगयह भी पढ़ें-Coronavirus:डेली शोप की शूटिंग में नो किसिंग नो टचिंग

चीन के बाद जहाज पर सबसे ज्‍यादा लोग शिकार

चीन के बाद जहाज पर सबसे ज्‍यादा लोग शिकार

रावेरा ने कहा, 'यह बिल्‍कुल ही अपेक्षित घटना है। जो अतिरिक्‍त केसेज मिले हैं उनमें ऐसे मरीज हैं जो क्‍वारनटीन से पहले ही वायरस के संपर्क में आ चुके थे।' जापानी अथॉरिटीज जहाज पर मौजूद सैंकड़ों यात्रियों की जांच कर रही है। एक हफ्ते से यह जहाज टोक्‍यो के दक्षिण में स्थित योकोहामा में खड़ा है। माना जा रहा है कि जहाज में सवार सभी यात्रियों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण हो सकते हैं। चीन के बाद जापान में सबसे ज्‍यादा केस दर्ज किए गए हैं। इस जहाज पर कुल 3,000 यात्री हैं जिसमें से कुछ भारतीय भी हैं। अभी तक भारतीयों की संख्‍या कितनी है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। भारतीय दूतावास की तरफ से सोमवार को बताया गया है कि इस जहाज पर भारतीय भी हैं जिनकी संख्‍या का अंदाजा लगाना अभी मुश्‍किल है।

हांगकांग के यात्री से आया वायरस

हांगकांग के यात्री से आया वायरस

यह जहाज पिछले माह जापान पहुंचा था और उस समय 3,711 यात्री इस पर सवार थे। बताया जा रहा है कि हांगकांग के यात्री से कोरोना वायरस जहाज में बाकी लोगों में फैला है। सोमवार को 60 यात्रियों में टेस्‍ट के रिजल्‍ट पॉजिटव आए हैं। जापान पहुंचने पर शुरुआत में अथॉरिटीज ने 300 लोगों का टेस्‍ट किया था। टोक्‍यो स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से जहाज पर भारतीयों को लेकर सोमवार को ट्वीट किया गया था। दूतावास की तरफ से भारतीयों की संख्‍या के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। ट्वीट में लिखा है, 'बहुत से भारतीय क्रू और कुछ यात्री भी डायमंड प्रिंसेज शिप पर हैं और इन्‍हें अलग करके रखा गया है।'

600 लोगों को मेडिकल सहायता की जरूरत

600 लोगों को मेडिकल सहायता की जरूरत

दूतावास ने अपनी ट्वीट में विदेश मंत्रालय, पीएमओ इंडिया को टैग किया है और कहा है कि किसी भी तरह का सवाल होने पर दूतावास में प्रथम सचिव से संपर्क करें। जहाज पर सवार सभी लोगों को मास्‍क पहनने के लिए कहा गया है। साथ ही ओपेन डेक पर भी कुछ ही एरियाज तक आने की मंजूरी दी गई है। इन सभी लोगों को वायरस फैलने के डर से केबिन में ही रहने की सलाह दी गई है। जापान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि करीब 600 को मेडिकल सहायता की जरूरत है।

यात्री ने की पीएम मोदी से अपील

अभी तक इस जहाज पर किसी भी भारतीय के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है मगर डर बना हुआ है। शुक्रवार को भारतीय यात्री की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को एक एसओएस मैसेज भेजा गया है। पश्चिम बंगाल के रहने वाले इस यात्री ने अपने मैसेज में कहा है कि जहाज पर करीब 200 यात्री हैं। इस यात्री ने पीएम मोदी और सीएम बनर्जी से अपील की है कि वे जापान की सरकार से निवेदन करें कि भारतीयों को संक्रमित लोगों से अलग रखा जाएगा।

Comments
English summary
Coronavirus: 136 cases confirmed on board Japan cruise ship 97 people died in just one day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X