क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: ईरान में हर 10 मिनट में 1 इंसान की मौत, डॉक्‍टरों को शक चीनी इंजीनियर्स लेकर आए वायरस

Google Oneindia News

तेहरान। चीन के बाद इटली और अब ईरान, कोरोना वायरस का कहर जारी है। ईरान की सरकार की तरफ से बताया गया है कि देश में हर 10 मिनट में इस जानलेवा वायरस की वजह से एक व्‍यक्ति की मौत हो रही है। ईरान में कोरोना वायरस की वजह से गुरुवार को 149 और लोगों की मौत हो गई है। इस देश में अब मृतकों का आंकड़ा 1284 पर पहुंच गया है। ईरान के डॉक्‍टरों को अब शक है कि कूम सिटी में चीनी इंजीनियरों या फिर उन ईरानी व्‍यापारियों की वजह से वायरस आया है, जो यहां से चीन गए थे।

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस में कारगर मलेरिया की यह दवाई!यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस में कारगर मलेरिया की यह दवाई!

हर घंटे में 50 लोगों में इंफेक्‍शन

हर घंटे में 50 लोगों में इंफेक्‍शन

ईरान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रवक्‍ता कियानुश जहानपुर की तरफ से हालातों के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी गई। उन्‍होंने ट्वीट किया और बताया, ' हमारी जानकारी के अनुसार हर 10 मिनट में ईरान में कोरोना वायरस की वजह से एक व्‍यक्ति की मौत हो रही है। हर घंटे करीब 50 लोग वायरस की वजह से संक्रमित हो रहे हैं।' उन्‍होंने यह भी बताया कि देश में अब तक 18,400 लोग वायरस के कॉन्‍टैक्‍ट में आ चुके हैं।

एक दिन में 149 की मौत

एक दिन में 149 की मौत

ईरान अब मध्‍य-पूर्व में वह अकेला देश बन गया है जिस पर वायरस की मार सबसे ज्‍यादा पड़ी है। ईरान की सरकार ने गुरुवार को बताया कि इस वायरस की वजह से 149 लोगों की मौत हुई है। जबकि बुधवार को 147 लोग मारे गए थे। हालांकि डिप्‍टी हेल्‍थ मिनिस्‍टर की तरफ से एक सकारात्‍मक जानकारी भी दी गई है। उन्‍होंने बताया है कि यहां पर अब नए केसेज में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में यहां पर 1046 नए केस आए हैं।

चीनी इंजीनियर्स लेकर आए वायरस!

चीनी इंजीनियर्स लेकर आए वायरस!

कोरोना वायरस ने सबसे पहले ईरान के शहर कूम में अपने पैर पसारने शुरू किए थे। करीब 10 लाख की आबादी वाले इस शहर में बताया जा रहा है कि चीनी इंजीनियरों की वजह से वायरस पहुंचा। अमेरिकी अखबार वॉल स्‍ट्रीट जनरल ने अपने एक आर्टिकल में लिखा, 'चाइना रेलवे इंजीनियरिंग कोर 2.7 बिलियन डॉलर की मदद से हाई स्‍पीड रेल लाइन बिछा रही है जो कूम से होकर गुजरती है। चीन के टेक्‍नीशियंस भी करीब में न्‍यूक्लियर पावर प्‍लांट तैयार करने में मदद कर रहे हैं।' ईरान के डॉक्‍टरों को अब शक है कि कूम सिटी में चीनी इंजीनियरों या फिर उन ईरानी व्‍यापारियों की वजह से वायरस आया है, जो यहां से चीन गए थे।

रूहानी ने की प्रशासन की तारीफ

रूहानी ने की प्रशासन की तारीफ

राजधानी तेहरान पर इस वायरस का सबसे ज्‍यादा असर पड़ा है। यहां पर 137 नए केस सामने आए हैं। जबकि सेंट्रल प्रांत इशफहान में 108 और गिलान में 73 केस सामने आए हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि पारसी नए साल नवरोज के मौके पर अगर हो सके तो ट्रैवलिंग, बाहर रहने और परिवार के साथ घूमने जाने के फैसले पर लोग बुद्धिमानी के साथ फैसला करें। राष्‍ट्रपति हसन रूहानी ने कोरोना की रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की है और अपने प्रशासन का बचाव किया है।

Comments
English summary
Coronavirus: Iranian government informs that 1 person dies in every 10 minutes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X