क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में तैयार हुई कोरोना वैक्सीन, फिलहाल सिर्फ चीनी सेना ही इस्तेमाल कर पाएगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नोवल कोरोनावायरस से जन्मदाता चीन में एंटी कोरोना वैक्सीन विकसित करने में सफलता मिल गई है, जिसे चीन की सेना ने कैनसिनो बायोलॉजिक्स के साथ मिल कर तैयार किया है। फिलहाल केवल चीनी सेना को वैक्सीन के ट्रायल की मंजूरी मिली है। वैक्सीन विकसित करने वाली चीनी कंपनी कैनसिनो ने कहा कि यह वैक्सीन सुरक्षित और कारगर है।

vaccine

Ad5-nCoV नामक यह वैक्सीन उन 8 वैक्सीन में से एक है, जिन्हें चीनी कंपनियों और शोधकर्ताओं ने तैयार किया है। इस वैक्सीन को कोरोनावायरस संक्रमण के कारण होने वाली सांस की तकलीफ दूर करने के लिए इंसान पर ट्रायल की मंजूरी दी गई है। हालांकि इस वैक्सीन को कनाडा में भी ह्यूमन टेस्टिंग की मंजूरी मिल चुकी है।

Recommended Video

India का पहला Covid-19 टीका COVAXIN, DCGI ने दी Human Trial की अनुमित | वनइंडिया हिंदी
vaccine

कोरोना संकटः जानिए,लड़ने के लिए कितना तैयार थे हम और 3 महीने बाद अब कितने तैयार हुए हैं आप?कोरोना संकटः जानिए,लड़ने के लिए कितना तैयार थे हम और 3 महीने बाद अब कितने तैयार हुए हैं आप?

गौरतलब है चीन के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन ने गत 25 जून से एक साल के लिए चीनी सेना के लिए इसके प्रयोग की अनुमति दी है। यह ट्रायल वैक्सीन कैनसिनो (CanSino) और चीन की एकेडमी ऑफ मिलिट्री मेडिकल साइंसेज़, बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटैकनोलॉजी ने मिलकर तैयार किया है।

vaccine

Good News: भारत में मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर हुई 58 फीसदी, संक्रमितों और स्वस्थ के बीच का अंतर 111602 पहुंचाGood News: भारत में मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर हुई 58 फीसदी, संक्रमितों और स्वस्थ के बीच का अंतर 111602 पहुंचा

रिपोर्ट के मुताबिक अभी Ad5-nCoV वैक्सीन को सिर्फ सेना के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके फेज 1 और फेज 2 के क्लीनिकल ट्रायल दिखाते हैं कि यह ट्रायल वैक्सीन कोरोनावायरस से शरीर में होने वाली परेशानियों को दूर कर सकती है, जिसने वैश्विक स्तर पर 1 करोड़ से अधिक लोगों को मार दिया है। कंपनी ने कहा है कि वैक्सीन की व्यावसायिक सफलता की गारंटी नहीं दी जा सकती है। शायद इसी लिए अभी सिर्फ चीनी सेना के लिए ट्रायल की मंजूरी दी गई है।

vaccine

मेक इन इंडिया की ऊंची उड़ान, हर महीने 50 लाख यूनिट पीपीई किट निर्यात में सक्षम हुआ भारतमेक इन इंडिया की ऊंची उड़ान, हर महीने 50 लाख यूनिट पीपीई किट निर्यात में सक्षम हुआ भारत

उल्लेखनीय है पूरी दुनिया में कोरोनावायरस से बचाव के लिए विकसित किए जा रहे हैं और ट्रायल वैक्सीन अंतिम चरण में हैं, लेकिन उनमें किसी को भी व्यावसायिक उपयोग की मंजूरी नहीं मिली है। फिलहाल, दुनियाभर में करीब 100 कोरोना वैक्सीन ऐसी हैं जिनका ह्यूमन ट्रायल चल रहा है, जिसकी चपेट में आकर पूरी दुनिया अब तक 5 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।

Covid 19: दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या हुई 440 , मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 85 हजार के पारCovid 19: दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या हुई 440 , मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 85 हजार के पार

Comments
English summary
This vaccine, named Ad5-nCoV, is one of the 8 vaccines that Chinese companies and researchers have prepared. This vaccine has been approved for trial on humans to relieve shortness of breath due to coronavirus infection. However, this vaccine has also been approved for human testing in Canada.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X