क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना संकट: जानिए क्यों स्पेन में मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं?, एक दिन में रिकॉर्ड 832 मौत!

Google Oneindia News

ग्रेनेडा, स्पेन। 14 मार्च वह तारीख है जब स्पेन में कोरोनो वायरस को लेकर स्टेटस ऑफ अलर्ट जारी किया था, उसके बाद से प्रत्येक रात स्पेन के नागरिक संकट ग्रस्त देश को बचाने में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों के प्रोत्साहित करने के लिए तालियां बजाते आ रहे हैं, लेकिन स्पेन के इस आशावादी रूख के बावजूद महामारी का दर्द कम नहीं, बल्कि बढ़ता गया है। बीते शुक्रवार को स्पेन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक के सर्वोच्च स्तर पहुंच गई है।

spain

स्पेन में पिछले 24 घंटों में यानी शनिवार को कोरोना से मौतों की संख्या रिकॉर्ड 832 पहुंच गई है। बताया जाता है स्पेन का यह शनिवार सुबह उभरा और प्रकोप शुरू होने के बाद से स्पेन में मरने वालों की संख्या 5,812 तक पहुंच गई। एक दिन में हुई सर्वाधिक 832 मौतों ने पुराने यानी एक दिन पहले स्पेनिश रिकॉर्ड को पीछे ढकेल दिया है।

Recommended Video

Coronavirus पर Health Ministry से जानिए अब तक का पूरा Update | वनइंडिया हिंदी
spain

दरअसल, शुक्रवार, 27 मार्च को यूरोपीय स्पेन में कोरोना वायरस महामारी ने स्पेन में सर्वाधिक कुल 769 नागरिकों की जान ले ली थी। वर्तमान में स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 5,800 को पार कर गई है। वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार देर शाम तक स्पेन में डेथ टोल 5,812 पहुंच चुकी है और आंकड़े तेजी बढ़ते जा रहे हैं।

spain

एक छोटी गलती और कोरोना वायरस की सबसे बड़ी शिकार बन गई इटली, क्या थी वह गलती?एक छोटी गलती और कोरोना वायरस की सबसे बड़ी शिकार बन गई इटली, क्या थी वह गलती?

हालांकि गुरूवार से शुक्रवार तक कोरोना वायरस से संबंधित संक्रमण के ताजा मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, जो गुरुवार को रिकॉर्ड 8,578 से शुक्रवार को 7,871 पहुंच गई थी, लेकिन दोनों संख्या एक सप्ताह पहले की तुलना में कहीं अधिक खराब हैं, जब नए मामले 2,833 थे।

spain

सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इटली की तुलना में स्पेन में स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इटली में जहां 8 फीसदी स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोरोना संक्रमण के चलते प्रभावित हुए हैं, लेकिन स्पेन में शुक्रवार तक कि यह आंकड़ा 16.5 फीसदी पहुंच गया था।

पूरी दुनिया के लिए काल बनी चुकी है कोरोना और चीन में पटरी पर लौट रही है जिंदगी!पूरी दुनिया के लिए काल बनी चुकी है कोरोना और चीन में पटरी पर लौट रही है जिंदगी!

spain

सवाल उठता है कि स्पेन में कोरोनो वायरस के मामले इतनी तेजी से क्यों फैल रहे हैं? जवाब तलाशने पर पता चला है कि इसके कई फैक्टर हैं। इनमें प्रमुख कारक है संसाधनों की कमी और असमान सार्वजिनक स्वास्थ्य सेवा। यूरोपीय देशों के हेल्थकेयर के बारे यह सुनना बड़ा आश्चर्य है, लेकिन स्पेन में मीडिया भी स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने के लिए उपरोक्त दोनों कारकों को जोर-शोर से चिन्हित कर चुकी है।

spain

गौरतलब है आंशिक रूप से स्पेन में शिक्षाविद भी स्पेन में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के लिए उपरोक्त दोनों कारकों को संभावित कारणों के रूप में पुष्टि कर चुके हैं, लेकिन वो इसके साथ-साथ कई अन्य कारकों की ओर भी रेखांकित करते हैं।

कोरोनो से डाक्टर भी सुरक्षित नहीं, फिलीपींस में अब तक 9 डॉक्टरों की ले चुकी है जान!

अल जज़ीरा को दिए एक इंटरव्यू में शिक्षाविद सिल्विया कार्लोस चिलरन ने कहा कि हाल ही में यूरोप में सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल यूरोप ने बताया कि COVID-19 का प्रभाव देश की तैयारी के स्तर और तेजी से जवाबी कार्रवाई को लागू करने की क्षमता पर निर्भर करता है। सिल्विया कार्लोस चिलरन नवरारा विश्वविद्यालय में सार्वजनिक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा के प्रोफेसर हैं।

spain

बकौल सिल्विया कार्लोस चिलरन, "अगर मामलों में वृद्धि तेज रही है, जैसा कि स्पेन में हुआ है, और इससे लड़ने के लिए मानव और भौतिक संसाधनों की गारंटी नहीं है, तो प्रभाव अधिक गंभीर होते है। शायद इससे सबसे कमजोर क्षेत्रों में अधिक संख्या में मौतें होती हैं। खासतौर पर जब मेडिकल पेशेवर भी प्रभावितों में से एक हों।"

ब्रिटेन में पहले डॉक्टर की मौत, डॉक्टर में मिले कोरोना वायरस के 'टेस्टबुक लक्षण'?ब्रिटेन में पहले डॉक्टर की मौत, डॉक्टर में मिले कोरोना वायरस के 'टेस्टबुक लक्षण'?

spain

उल्लेखनीय है गत बुधवार को ही स्पेन के स्टेट कन्फेडरेशन ऑफ मेडिकल यूनियन्स (CESM) ने देश के सर्वोच्च न्यायालय में एक मामला दर्ज किया, जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय को जल्द से जल्द पर्याप्त सुरक्षा उपकरण प्रदान करने के लिए कहा गया है।

spain

हालांकि मामले में CESM के उक्त आरोप को पूरी से रद्द कर दिया गया कि स्पेन का स्वास्थ्य मंत्रालय पेशेवर स्वास्थ्य कर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहा था ताकि वो अपने काम को ढंग से अंजाम दे सके, जिससे कोरोनो वायरस का जोखिम कम हो सके।

टूटा मिथक: जानलेवा कोरोना वायरस के शिकार पहले नाबालिग की मौत!टूटा मिथक: जानलेवा कोरोना वायरस के शिकार पहले नाबालिग की मौत!

अल जज़ीरा को दिए इंटरव्यू में दक्षिणी स्पेन के एक अस्पताल के डॉक्टर ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि लोग आमतौर पर लॉकडाउन का सम्मान कर रहे हैं और छोटी बीमारियों के लिए अस्पतालों में नहीं आकर संक्रमण के खतरे को कम करने में मदद कर रहे हैं।"

spain

हालांकि डाक्टर ने बाद में यह स्वीकार किया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी संकट के लिए अस्पतालों में सैनिटरी सामग्री की कमी है, जो स्वास्थ्य कर्मचारियों को संक्रमित होने की संभावनाओं को बढ़ा दिया, जो स्पेन में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना से संक्रमित होने का एक बड़ा कारक बनता जा रहा है।"

यह भी पढ़ें-COVID-19: अमेरिका में कोरोना से हो सकती है 80,000 से अधिक की मौत?

Comments
English summary
On Friday, March 27, the Corona virus epidemic in European Spain killed a total of 769 civilians. Currently the total number of people who died of Corona virus infection in Spain has crossed 5,000. According to data from the WorldMeter website, the death toll in Spain has reached 5,690 by late Saturday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X