क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यमन में संघर्ष ख़त्म करने के लिए स्वीडन में बातचीत

यमन में साल 2015 की शुरुआत में संघर्ष बढ़ गया. तब हूती विद्रोहियों ने देश के अधिकतर पश्चिमी हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया और राष्ट्रपति आबेदरबू मंसूर हादी को देश छोड़कर भागना पड़ा

सऊदी अरब, यूएई और दूसरे अरब देशों की राय में हूती विद्रोहियों के साथ परोक्ष रूप से ईरान का समर्थन था. इन देशों ने सरकार की बहाली के लिए संघर्ष में हस्तक्षेप किया.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
स्वीडन में हूती विद्रोहियों के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि मार्टिन ग्रिफ़िथ्स
Reuters
स्वीडन में हूती विद्रोहियों के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि मार्टिन ग्रिफ़िथ्स

यमन में चार साल से जारी गृहयुद्ध को ख़त्म करने के मक़सद से स्वीडन में शांति वार्ता शुरू हुई है.

संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि मार्टिन ग्रिफ़िथ्स ने शांति वार्ता को अहम मील का पत्थर बताया है.

ग्रिफ़िथ्स का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच बंदियों की अदला-बदली के समझौते से हज़ारों लोग अपने बिछड़े परिवारों से मिल सकेंगे.

उनकी टीम यमन सरकार और हूती विद्रोहियों के प्रतिनिधियों के साथ काम कर रही है.

यमन में जारी गृहयुद्ध की वजह से हालिया वक़्त में दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संकट खड़ा हो गया है.

संघर्ष के दौरान हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग भूख से मरने की कगार पर पहुंच गए हैं.

साल 2016 के बाद से पहली बार यमन में शांति के लिए बातचीत हो रही है. शांति की पिछली कोशिश सितंबर में की गई थी लेकिन तब हूती विद्रोहियों की ओर से जनेवा में बातचीत के लिए प्रतिनिधि नहीं पहुंचे.

स्वीडन में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि मार्टिन ग्रिफ़िथ्स
EPA
स्वीडन में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि मार्टिन ग्रिफ़िथ्स

बातचीत का मक़सद क्या है?

स्वीडन की बातचीत से समाधान निकलने की उम्मीद नहीं की जा रही है. विश्लेषकों और पत्रकारों का कहना है कि इस दौर की बातचीत का मक़सद विद्रोहियों के कब्ज़े वाले हुदैदा बंदरगाह पर संघर्ष रोकना है. यहां हज़ारों की संख्या में आम लोग फंसे हुए हैं. इस बंदरगाह को यमन की जीवनरेखा माना जाता है.

संयुक्त राष्ट्र को उम्मीद है कि बातचीत में एक ऐसा ढांचा तैयार हो सकेगा जिससे यमन में भविष्य के राजनीतिक समाधान की तस्वीर तैयार हो सकेगी.

ग्रिफ़िथ्स ने गुरुवार को स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में पत्रकारों से कहा, "आने वाले दिनों में हमारे पास शांति प्रक्रिया को गति देने का अहम अवसर होगा."

संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि ने इस बात की भी पुष्टि की कि दोनों पक्षों ने एक करार पर दस्तख़्त किए हैं. भरोसा बहाली के लिए हुए इस समझौते में दोनों तरफ से बंदियों की अदला बदली की जाएगी.

ग्रिफिथ्स ने सही संख्या की जानकारी नहीं दी लेकिन कहा कि इससे हज़ारों परिवारों को फायदा होगा.

यमन में आख़िर झगड़ा किस बात पर है

यमन के मुद्दे पर सऊदी अरब-ईरान में घमासान

बातचीत के अहम मुद्दे क्या हैं?

बातचीत की शुरुआत के पहले यमन के अधिकारियों ने ट्विटर पर मांग की कि विद्रोहियों को हुदैदा पोर्ट का अधिकार सरकार को वापस दे देना चाहिए.

इस बीच एक आला हूती विद्रोही ने सना के मुख्य एयरपोर्ट पर संयुक्त राष्ट्र के विमानों को रोकने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि ऐसा तब होगा जब तक बातचीत के जरिए इसे सभी यात्री उड़ानों के लिए पूरी तरह नहीं खोला जाता. संघर्ष की वजह से ये एयरपोर्ट दो साल से बंद है.

यमन की राजधानी सना पर फिलहाल हूती विद्रोहियों का कब्ज़ा है. वहीं सरकार दक्षिण शहर अदन से कामकाज कर रही है.

बातचीत के पहले संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि ग्रिफ़िथ्स 50 घायल हूती विद्रोहियों को इलाज के ओमान भेजे जाने की मंजूरी हासिल करने में कामयाब हो गए.

बीबीसी संवाददाता लीज़ डूसेट के मुताबिक संघर्ष में जुटे दोनों पक्षों के बीच अविश्वास इतना ज़्यादा है कि उनका दो साल बाद बातचीत की मेज पर आना ही संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि मार्टिन ग्रिफ़िथ्स की बड़ी कामयाबी है.

उनका कहना है कि स्टॉकहोम में बातचीत एक छोटा कदम है. लेकिन यहां संघर्ष विराम पर बातचीत नहीं होगी.

सऊदी गठबंधन और यमन की सरकार को लगता है कि हूतियों से हुदैदा हासिल करना संघर्ष को ख़त्म करने का सबसे अच्छा तरीका है.

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक ग्रिफ़िथ्स चाहते हैं कि मानवीय संकट को ख़त्म करने के लिए वो छोटे कदम उठाना शुरू करें.

स्वीडन में स्टॉकहोम की इसी इमारत में बातचीत हो रही है.
EPA
स्वीडन में स्टॉकहोम की इसी इमारत में बातचीत हो रही है.

बातचीत में कौन शामिल है?

यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता रखने वाली सरकार के प्रतिनिधि, हूती विद्रोहियों के प्रतिनिधि और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि बातचीत में शामिल हैं. यमन सरकार को सऊदी अरब के गठबंधन का समर्थन है. हूतियों के साथ ईरान का समर्थन माना जाता है.

अधिकारियों का कहना है कि बातचीत अनौपचारिक होगी.

यमन से रवाना होने के पहले सरकार के प्रतिनिधि अब्दुल्लाह अल अलिमी ने ट्विटर पर लिखा कि ये बातचीत 'शांति के लिए एक वास्तविक अवसर है.'

हूती प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख मोहम्मद अब्देलसलाम ने कहा कि वो बातचीत को 'कामयाब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे' लेकिन उन्होंने विद्रोही लड़ाकों से कहा कि वो किसी भी 'सैन्य दखल की कोशिश को लेकर सतर्क रहें.'

यमन में जारी संघर्ष का आम लोगों को पर ख़ासा बुरा असर हुआ है.
Getty Images
यमन में जारी संघर्ष का आम लोगों को पर ख़ासा बुरा असर हुआ है.

यमन में संघर्ष का असर

यमन में साल 2015 की शुरुआत में संघर्ष बढ़ गया. तब हूती विद्रोहियों ने देश के अधिकतर पश्चिमी हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया और राष्ट्रपति आबेदरबू मंसूर हादी को देश छोड़कर भागना पड़ा

सऊदी अरब, यूएई और दूसरे अरब देशों की राय में हूती विद्रोहियों के साथ परोक्ष रूप से ईरान का समर्थन था. इन देशों ने सरकार की बहाली के लिए संघर्ष में हस्तक्षेप किया.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक यमन में जारी संघर्ष में कम से कम 6660 आम लोगों की मौत हो चुकी है और 10560 घायल हुए हैं. कई हज़ार अन्य लोगों की मौत कुपोषण और बीमारियों से हुई है.

यमन में कौन किससे लड़ रहा है?

यमन के अखाड़े में ईरान और सऊदी का मुक़ाबला

सऊदी पत्रकार ख़ाशोज्जी पर मुखर पश्चिमी देश यमन पर चुप क्यों?

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Conversations in Sweden to end the conflict in Yemen
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X