क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूक्रेन: कॉमेडी शो में राष्‍ट्रपति का रोल अदा करने वाले कॉमेडियन वोलोडिमरी जेलेंस्‍की सच में जीत गए चुनाव

Google Oneindia News

कीव। कुछ समय पहले टीवी पर राष्‍ट्रपति का रोल अदा करने वाले यूक्रेन के कॉमेडियन वोलोडिमरी जेलेंस्‍की अब हकीकत में राष्‍ट्रपति बन गए हैं। जी हां, यूक्रेन की जनता ने सत्‍ता परिवर्तन की आस में पेशे से हास्‍य कलाकार रहे जेलेंस्‍की को देश का राष्‍ट्रपति चुन लिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि रविवार को हुए चुनावों में जेलेंस्की को 70 प्रतिशत से ज्‍यादा वोट हासिल हो रहे हैं। जेलेंस्‍की की मानें तो एक बार को उन्‍हें भी इस पर यकीन नहीं हुआ लेकिन अब यह सच्‍चाई है।

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी हर बड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें

सिर्फ 41 वर्ष के हैं जेलेंस्‍की

सिर्फ 41 वर्ष के हैं जेलेंस्‍की

41 वर्ष के जेलेंस्‍की का मुकाबला अनुभवी पेट्रो पोरोशेंको से था और पेट्रो ने अपनी हार स्‍वीकार कर ली है। राजनीति के विशेषज्ञों की मानें तो नतीजे पोरोशेंकों के लिए बड़ा झटका हैं और यूक्रेन की संस्‍थाओं के लिए बड़ा सबक हैं। जेलेंस्‍की ने अपने सपोर्ट्स से वादा किया है कि वह कभी भी जनता की उम्‍मीदों को निराश नहीं करेंगे। हालांकि जेलेंस्‍की ने यह भी कहा कि अभी वह आधिकारिक तौर पर राष्‍ट्रपति नहीं हैं लेकिन यूक्रेन के नागरिक होने के नाते वह सोवियत दौर के बाद आए सभी देशों को कह सकते हैं, कि यूक्रेन को देखिए, अब कुछ भी संभव है।

पांच वर्ष तक कॉमेडियन' लेगा बड़े फैसले

पांच वर्ष तक कॉमेडियन' लेगा बड़े फैसले

जेलेंस्‍की अब पांच वर्ष तक यूक्रेन पर शासन करेंगे। यूक्रेन में राष्‍ट्रपति के पास सुरक्षा, रक्षा और विदेश नीति से जुड़े अहम मसलों का विभाग होता है। विशेषज्ञों की मानें तो जेलेंस्‍की का चुनाव जीतना पूर्व राष्‍ट्रपति पोरोशेंको के लिए अब तक के राजनीतिक जीवन का सबसे बड़ा अपमान है। 37 उम्‍मीदवारों के नाम पहले दौर में बैलेट पेपर से हटा दिए गए थे। इसके बाद भी सिर्फ नौ प्रतिशत लोगों ने ही पोरोशेंको को वोट किया तो करीब 45 प्रतिशत वोट, जेलेंस्‍की के पक्ष में डाले गए। इस चुनाव को पोरोशेंको का अब तक का सबसे बड़ा विरोध माना जा रहा है।

शो में बने थे राष्‍ट्रपति

शो में बने थे राष्‍ट्रपति

फैंस उन्‍हें एक ऐसे शो के लिए जानते हैं जो व्‍यंग्‍य पर आधारित था। इस शो में जेलेंस्‍की ने एक राष्‍ट्रपति का रोल अदा किया था।यूक्रेन के सबसे लंबे चलने वाले कॉमेडी ड्रामा में जेलंस्‍की राष्‍ट्रपति के रोल में थ। यह एक सीरीज थी जिसका नाम था, 'सर्वेंट ऑफ द पीपुल,' जिसमें जेलेंस्‍की ने एक ऐसे स्‍कूल टीचर का रोल अदा किया था जो भ्रष्‍टाचार विरोधी आंदोलन के सोशल मीडिया पर हिट होने के बाद अचानक एक दिन यूक्रेन का राष्‍ट्रपति बन जाता है। जेलेंस्‍की ने अपने शो के नाम पर ही अपनी पार्टी का नाम भी रखा था।

अरबों की संपत्ति के मालिक जेलेंस्‍की

अरबों की संपत्ति के मालिक जेलेंस्‍की

जेलेंस्‍की असल जिंदगी में अरबों की संपत्ति के मालिक हैं। अपने टीवी शो से ही उन्‍होंने राष्‍ट्रपति पद के लिए अपनी उम्‍मीदवारी का ऐलान किया था। न्‍यू ईयर के मौके पर वह 1+1 चैनल पर आए और जनता को संबोधित किया और चुनावों में किस्‍मत आजमाने का ऐलान किया। यह चैनल यूक्रेन का दूसरा सबसे पॉपुलर चैनल है।

Comments
English summary
Comedian Volodymyr Zelensky becomes the President of Ukraine and interestingly he played the role of a president on TV.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X