क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका में अश्वेत महिला और बच्चों के साथ बदसलूकी, कार चोरी के आरोप में पुलिस ने गन प्वाइंट पर किया अरेस्ट

Google Oneindia News

कोलोराडो। अमेरिका में अश्वेत लोगों के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यूएस के कोलोराडो में अरोरा सिटी की पुलिस ने एक अश्वेत महिला और उसके परिवार को गन प्वाइंट पर खुद की ही गाड़ी चुराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पर एक बार से सवाल उठने लगे हैं। हालांकि पुलिस ने गलती मानते हुए परिवार से माफी मांगी हैं।

Colorado Police Wrongfully Handcuff Black Family For ‘Stealing’ Own Car

अरोरा पुलिस ने रविवार को एक ब्लैक मां और उसके चार बच्चों को एक चोरी की एसयूवी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। चश्मदीद जेनी वर्ट्ज़ द्वारा साझा किए गए घटना के वीडियो में ब्रिटनी गिलियम और उसकी बहन, दो भतीजी और 6 साल की बेटी सहित चार बच्चे एक मॉल के सामने सड़क पर पेट के बल लेटे हुए हैं। पुलिस ने उन पर बंदूक तान रखी है। बच्चे डर की वजह से रो रहे हैं।

इस मामले पर अरोरा पुलिस विभाग ने कहा कि, गिलियम की लाइसेंस प्लेट एक अलग राज्य की मोटरसाइकिल से मेल खा रही थी। जिसकी रविवार सुबह चोरी होने की सूचना मिली थी। गिलियम की अपनी कार भी फरवरी में चोरी होने की सूचना मिली थी, हालांकि उसे अगले दिन बरामद किया गया था। जिसके चलते भ्रम की स्थिति बन गई। अरोरा पुलिस ने सोमवार को महिला और चार नाबालिगों पर बंदूक तानने के बाद माफी मांगी है।

गिलियम ने कहा कि वह, उसकी बहन और 17 वर्षीय भतीजी को हथकड़ी लगाई गई थी जबकि पुलिस ने सत्यापित किया कि गिलियम जिस कार को चला रही थी वह चोरी नहीं हुई थी। मई में मिनियापोलिस में जॉर्ज फ्लोयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद अश्वेतों से पुलिस द्वारा किए जाने वाले व्यवहार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन देखने को मिला था। अरोरा पुलिस भी एक काले आदमी की मौत के मामले में जांच के दायरे में है। बता दें कि एलिजा मैकक्लेन की 2019 पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।

पागल कुत्‍ते से बहन को बचाने में जिस भाई के गाल पर आए 90 टांके, उसकी कलाई पर भी बंधी राखीपागल कुत्‍ते से बहन को बचाने में जिस भाई के गाल पर आए 90 टांके, उसकी कलाई पर भी बंधी राखी

Comments
English summary
Colorado Police Wrongfully Handcuff Black Family For ‘Stealing’ Own Car
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X