क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोमा में जी रही महिला के मां बनने के बाद क्लीनिक प्रमुख का इस्तीफ़ा

सूत्रों का कहना है कि क्लीनिक के प्रोटोकॉल बदले गए हैं. अब से महिला मरीज़ के कमरे में कोई पुरुष केवल किसी महिला के साथ ही दाख़िल हो पाएगा.

हेसींडा हेल्थकेयर ने कहा है कि वह प्रशासन को पूरा सहयोग कर रही है.

एरिज़ोना के स्वास्थ्य सेवा विभाग ने कहा है कि उसने क्लीनिक में मरीज़ों को देखने के लिए निरीक्षक भेजे थे और कड़े सुरक्षा मापदंड लागू किए हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
क्लीनिक
Getty Images
क्लीनिक

अमरीका के एरिज़ोना राज्य के जिस नर्सिंग होम में कोमा में जी रही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है, उस क्लीनिक के प्रमुख ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

कंपनी ने अपने बयान में बताया है कि निदेशकों ने बिल थॉमसन का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है.

पीड़ित महिला फ़ीनिक्स इलाक़े के नज़दीक स्थित हेसींडा हेल्थकेयर के एक क्लीनिक में तकरीबन एक दशक से भर्ती थी और उनकी हर वक़्त देखभाल ज़रूरी थी.

पुलिस ने इस मामले में यौन उत्पीड़न की जांच शुरू कर दी है. महिला की पहचान जारी नहीं की गई है और ऐसा अनुमान है कि महिला ने 29 दिसंबर को बच्चे को जन्म दिया था.

सीबीएस फ़ीनिक्स से जुड़े केपीएचओ-टीवी ने एक अज्ञात सूत्र के हवाले से कहा, "जो मुझे बताया गया है, वह यह है कि महिला कराह रही थी और वे नहीं समझ पा रहे थे कि उसके साथ क्या हुआ है."

"जब तक महिला ने बच्चे को जन्म नहीं दिया था तब तक स्टाफ़ का कोई भी शख़्स नहीं जानता था कि वह गर्भवती थी."

महिला
Getty Images
महिला

मरीज़ों की सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल में बदलाव

कंपनी के बोर्ड कार्यकारी उपाध्यक्ष गैरी ओर्मन ने कहा है कि इस घटना को एक भयावह घटना के अलावा और किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

उन्होंने कहा, "हम अपनी शक्तियों के अनुसार अपने हर एक मरीज़ और कर्मचारी की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे."

न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार की नई रिपोर्ट के बाद इस क्लीनिक पर दुर्व्यवहार के नए आरोप लगे हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि बिना कपड़ों के या नहाते वक़्त मरीज़ों की निजता का भी ध्यान नहीं रखा जाता है.

फ़ीनिक्स पुलिस के प्रवक्ता ने कहा है कि यह मामला अभी जांच के दायरे में है इसलिए इस पर अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता है.

सूत्रों का कहना है कि क्लीनिक के प्रोटोकॉल बदले गए हैं. अब से महिला मरीज़ के कमरे में कोई पुरुष केवल किसी महिला के साथ ही दाख़िल हो पाएगा.

हेसींडा हेल्थकेयर ने कहा है कि वह प्रशासन को पूरा सहयोग कर रही है.

एरिज़ोना के स्वास्थ्य सेवा विभाग ने कहा है कि उसने क्लीनिक में मरीज़ों को देखने के लिए निरीक्षक भेजे थे और कड़े सुरक्षा मापदंड लागू किए हैं.

ये भी पढ़ें:

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Clinic chief resigns after becoming mother of woman living in coma
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X