क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्राजील की जेल में खूनी संघर्ष, 57 की मौत, सिर काटकर बनाया फुटबॉल

Google Oneindia News

साओ पालो। ब्राजील की जेल के भीतर सोमवार को दो गैंग के बीच खूनी संघर्ष की खबर सामने आई है, जिसमे तकरीबन 57 कैदियों के मारे जाने की खबर है। प्रशासन का कहना है कि सुबह तकरीबन 7 बजे दो विरोधी गैंग आपस में भिड़ गए, जिसमे 57 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कमांडो क्लास ए गैंग के लोगों ने जेल के एक सेल में आग लगा दी, जिसमे विरोधी गैंग कमांडो वर्मेल्हो यानि रेड कमांडो गैंग के लोग बंद थे। अधिकतर लोगों की मौत जलने से हुई है। जेल के दो गार्ड्स को भी बंधक बना लिाय गया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था।

Brazil

स्टेट प्रिजन डायरेक्टर जारबास वासकोंसेलोस ने बताया कि यह सुनियोजित और निशाना बनाकर किया गया हमला है। इस बारे में पहले से कोई खुफिया जानकारी नहीं थी, जिसमे कहा गया हो कि जेल के भीतर इस तरह की घटना हो सकती है। यह पूरा मामलो दो गैंग के बीच आपसी विवाद का है और एक गैंग दूसरे गैंग से बदला लेना चाहता था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है, जिसमे लोग इस घटना के बाद जेल के भीतर जश्न मना रहे हैं, मारे जाने वालों के सिर जमीन पर पड़े हैं और लोग उसे पैर से मार रहे हैं। हालांकि अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है।

बता दें कि इससे पहले मई माह में भी जेल के भीतर हुए हमले में 55 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। यह हमला अमेजन में स्थित जेल में हुआ था। 2017 में भी अमेजन स्थित जेल में 150 कैदियों की मौत हो गई थी। ब्राजील के न्याय मंत्री ने बयान में कहा है कि इस हमले के पीछे जो लोग हैं उनकी पहचान की जा रही है, गैंग लीडर्स को फेडरल जेल में ट्रांसफर किया जाएगा। बता दें कि ब्राजील के जेलों में 750000 कैदी बंद हैं।

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान के रावलपिंडी में प्लेन क्रैश, 15 लोगों की मृत्युइसे भी पढ़ें- पाकिस्तान के रावलपिंडी में प्लेन क्रैश, 15 लोगों की मृत्यु

Comments
English summary
Clash between rival gangs in Brazil prison more than 50 killed several beheaded.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X