क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नतीजे से पहले देश में फैल सकती है अशांतिः मार्क जुकरबर्ग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने गुरूवार को राष्ट्रपति चुनाव नतीजे से पूर्व अमेरिका में अशांति फैलने की चेतावनी दी है। जकरबर्ग ने आशंका जताई है कि वोटों की गिनती के दौरान देश में नागरिक अशांति (Civil Unrest) फैल सकती है। जुकरबर्ग ने कहा कि यह समय फेसबुक के लिए टेस्ट का होगा, क्योंकि सोशल मीडिया पर गलत जानकारी और वोटरों को प्रभावित करने वाली चीजों की भरमार होगी।

Recommended Video

US Election 2020: Election Result लेट हुआ तो अशांति का खतरा, Zuckerberg की ये चिंता | वनइंडिया हिंदी
Mark

नाराज मुसलमानों को है लाखों फ्रांसीसियों का कत्ल करने का अधिकार: महातिर मोहम्मद

जब मार्क जकरबर्ग और जैक डोर्सी को फजीहत का सामना करना पड़ा

जब मार्क जकरबर्ग और जैक डोर्सी को फजीहत का सामना करना पड़ा

गौरतलब है पिछले हफ्ते कैपिटल हिल पर आयोजित पर बैठक में फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग और ट्वीटर सीईओ जैक डोर्सी को फजीहत का सामना करना पड़ा था जब उनसे पूछा गया कि क्यों उन्होंने किसी एक लिबरल व्यक्ति का एकाउंट का संपादित किया है तो दोनों सोशल मीडिया टाइकून एक भी ऐसा नाम सुझाने में नाकाम रहे थे।

चुनाव के नतीजों को आने में कुछ दिन या हफ्तों का समय लग सकता है

चुनाव के नतीजों को आने में कुछ दिन या हफ्तों का समय लग सकता है

जकरबर्ग ने अमेरिकी चुनाव नतीजों से पूर्व नागरिक अशांति का जिक्र करते हुए आगे कहा, मुझे चिंता है कि हमारा देश इतना बंटा हुआ और चुनाव के नतीजों को आने में कुछ दिन या हफ्तों का समय लग सकता है, ऐसे में नागरिक अशांति का जोखिम भी है और तब हमारे जैसी कंपनियों को पहले किए कामों से आगे बढ़कर कुछ करना होगा।

इलेक्शन डे से पहले फेसबुक पर नए पेड विज्ञापन पर बैन की हुई शिकायत

इलेक्शन डे से पहले फेसबुक पर नए पेड विज्ञापन पर बैन की हुई शिकायत

उल्लेखनीय है इलेक्शन डे के एक दिन पहले फेसबुक पर नए पेड विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने के चलते विरोधी दलों ने शिकायत की थी कि फेसबुक चुनाव अभियान को कम कर रहा है। हालांक इसके जवाब में फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर रॉव लैथर्न ने ट्वीट कर सफाई दी कि गलत तरीके से रूके हुए कुछ विज्ञापनों के मामले की हम जांच कर रहे हैं और कुछ विज्ञापनदाता को अपने अभियान में बदलाव करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

अगले हफ्ते फेसबुक की अग्नि परीक्षा होगी, मुझे अपने कामों पर गर्व है

अगले हफ्ते फेसबुक की अग्नि परीक्षा होगी, मुझे अपने कामों पर गर्व है

बकौल मार्क जकरबर्ग, अगले हफ्ते फेसबुक की अग्नि परीक्षा होगी, मुझे अपने यहां किए कामों पर गर्व है और मैं जानता हूं कि हमारा काम 3 नवंबर के बाद भी नहीं रूकेगा इसलिए हम नए खतरों का अनुमान लगाते रहेंगे। लोकतांत्रिक प्रक्रिया की अखंडता की सुरक्षा और लोगों की आवाज दुनिया के सामने उठाने के हक के लिए हम अपने तरीके और लड़ाई को बेहतर बनाते रहेंगे।

फेसबुक पर अमेरिकी चुनावों को प्रभावित करने के आरोप पहले लग चुके हैं

फेसबुक पर अमेरिकी चुनावों को प्रभावित करने के आरोप पहले लग चुके हैं

कैलिफोर्निया स्थित फेसबुक ने चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने के प्रयासों पर रोक लगाने सहित अन्य तरीकों से 2020 के चुनाव से पहले राजनीतिक विज्ञापन पर अपने नियमों को कड़ा कर दिया है। हालांकि इससे पहले भी फेसबुक पर अमेरिकी चुनावों को प्रभावित करने के आरोप लग चुके हैं। इस वजह से कंपनी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

Comments
English summary
Mark Zuckerberg, the owner of the social networking site Facebook, warned of unrest in the US on Thursday before the presidential election results. Zuckerberg feared that civil unrest could spread in the country during the counting of votes. Zuckerberg said that it would be a test of time for Facebook, as there would be a wealth of misinformation on social media and things affecting voters.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X