क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑफिस की कैंटीन से सैंडविच चोरी कर रहा था 92 लाख रुपए सैलरी पाने वाला बैंकर, हुआ सस्‍पेंड

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कोई गरीब या लाचार इंसान खाने की चीजें चुराया तो समझ में आता है कि भूख ने उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया होगा। लेकिन जरा सोचिए जिसकी महीने की आय 92 लाख रुपए हो और वो खाने के लिए मामूली सा एक सैंडविच चुराए तो कैसा लगेगा। यकीन करना मुश्‍किल होगा लेकिन ये सच है। एक बड़े बैंक अधिकारी को स्टाफ कैंटीन से सैंडविच चुराने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। उनका नाम पारस साहू (31) है और वो यूरोप, मध्‍य पूर्व और अफ्रीका के लिए सिटी ग्रुप के हेड थे। उसकी सैलरी प्रति वर्ष एक मिलियन पौंड (करीब 92 लाख रुपए) थी। बैंक प्रशासन का कहना है कि पारस शाह पर कई बार खाना चुराने का आरोप लगा है। इसे लेकर ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने रिपोर्ट की है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पारस ने कितनी बार सैंडविच या खाने का दूसरा सामान चुराया।

पारस ने कम उम्र में ऊंचा मुकाम हासिल किया

पारस ने कम उम्र में ऊंचा मुकाम हासिल किया

पारस शाह को यूरोप के हाइयेस्ट प्रोफाइल क्रेडिट ट्रेडर्स के बीच रखा जाता है। बैंक में बड़े ओहदे पर होने के कारण उनकी धाक है। कम उम्र में उन्होंने ऊंचा मुकाम हासिल किया है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि इन आरोपों की वजह से मुश्किल हो सकती है। हालांकि उन्हें अभी बस आरोपों के आधार पर सस्पेंड किया गया है। लेकिन मीडिया में सुर्खियां बन जाने के कारण इस केस को काफी हाइप मिल रही है। दूसरा लोगों यह भी हजम नहीं हो पा रहा है कि आखिर 92 लाख रुपये महीने सैलरी पाने वाला एक बैंकर सैंडविच की चोरी क्यों करेगा?

कर्मचारियों को मिलने वाला था बोनस, उसी वक्‍त हुए पारस सस्‍पेंड

कर्मचारियों को मिलने वाला था बोनस, उसी वक्‍त हुए पारस सस्‍पेंड

पारस शाह को ऐसे समय में सस्पेंड किया गया है, जब सिटी ग्रुप अपने कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा करने वाला था। पारस शाह यूरोप के सबसे महंगे क्रेडिट ट्रेडर्स हैं। वह सात साल एचएसबीसी में गुजारने के बाद वर्ष 2017 में सिटी ग्रुप में आए थे।

पारस ने लंदन से की है पढ़ाई

पारस ने लंदन से की है पढ़ाई

शाह के प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने 2010 में उत्तरी लंदन के एडमॉन्टन में लैटिमर ग्रामर स्कूल में पढ़ाई के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उल्‍लेखनीय है कि व्यक्तिगत कदाचार के आरोपों में शामिल होने वाले शाह पहले बैंकर नहीं हैं। जापान के मिजूहो बैंक ने 2016 में लंदन के एक बैंकर को इसलिए बर्खास्त कर दिया था क्योंकि उसने अपने सहकर्मी की बाइक का एक हिस्सा चोरी करते हुए पकड़ा गया था। और 2014 में, जोनाथन बर्वोज, जो कि ब्लैककॉक के एक पूर्व अधिकारी थे। उन्होंने को अपनी यात्रा के दौरान कई बार बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करते पाए गए थे।

पिता की मौत के बाद परिवार का पेट पालने के लिए 10 साल के सुनील ने लगाया ठेला, एक फेसबुक पोस्‍ट से बदल गई जिंदगी पिता की मौत के बाद परिवार का पेट पालने के लिए 10 साल के सुनील ने लगाया ठेला, एक फेसबुक पोस्‍ट से बदल गई जिंदगी

Comments
English summary
Citi Group suspendes top executive Paras Shah for stealing Sandwich from office canteen.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X