क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सनी लियोनी की ब्‍लू फिल्‍में ही नहीं बल्‍कि टॉम एंड जैरी भी देखता था ओसामा बिन लादेन

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए द्वारा आतंकी संगठन अलकायदा से जुडे हजारों दस्‍तावेज जारी किए गए हैं। इन्‍हें 2011 में उसके ओसामा बिन लादेन के पाकिस्‍तानी आवास पर नेवी सील कमांडो द्वारा छापेमारी में बरामद किया गया था। इन दस्‍तावेजों में लादेन के कई राज शामिल है। दस्‍तावेजों को जारी करते हुए सीआईए के डायरेक्टर माइक पोमइयो ने कहा कि ये कागजात अमेरिकी लोगों को आतंकी संगठन के कामकाज के तरीके और आगे उनके कैसे-कैसे प्लान थे उनके बारे में जानकारी देंगे। जानकारी के मुताबिक कागजातों में लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की फोटोज भी हैं। ये फोटो उसके जवान होने के बाद की हैं। इसके साथ ही कागजातों से पता लगा कि अल कायदा के ईरान से कैसे संबंध थे और इराकी विद्रोह में उसका कितना हाथ था।

सिर्फ पोर्न ही नहीं कार्टून वीडियो का भी शौकीन था लादेन

सिर्फ पोर्न ही नहीं कार्टून वीडियो का भी शौकीन था लादेन

वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी नेवी सील्स के हाथों छह साल पहले मौत के घाट उतारे गए ओसामा बिन लादेन की वीडियो-व्यूइंग आदतों का खुलासा सीआईए ने बुधवार को किया। लेकिन, बड़े पैमाने पर कॉमिडी विडियोज और टॉम ऐंड जैरी जैसे बच्चों के प्रोग्राम पाए गए हैं।

इन कार्टून प्रोग्रामों की भी सीडियां मिली थीं

इन कार्टून प्रोग्रामों की भी सीडियां मिली थीं

लादेन के कलेक्शन में बच्चों की 'आन्ट्ज़' (Antz), 'चिकन लिटिल' (Chicken Little), 'कार्स' (Cars) जैसी कार्टून फिल्में तो हैं ही, उसी को (ओसामा बिन लादेन को) लेकर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्में और बीबीसी व नेशनल ज्यॉग्राफिक की 'वर्ल्ड्स वर्स्ट वेनम' (World's Worst Venom), 'इनसाइड द ग्रीन बेरेट्स' (Inside the Green Berets) और 'कुंगफू किलर्स' (Kung Fu Killers) जैसी डॉक्यूमेंट्री भी मौजूद थीं।

चौथी बार जारी हुए दस्‍तावेज

चौथी बार जारी हुए दस्‍तावेज

लादेन से जुड़ा सामान चौथी बार लोगों के सामने रखा गया है। इससे पहले उससे जुड़ा सामान मई 2015 में दिखाया गया था। हालांकि, कुछ ऐसे दस्तावेज भी हैं, जो सीआईए ने रिलीज नहीं किए हैं। सीआईए का कहना है कि कुछ ऐसे कागजात हैं, जो अगर रिलीज किए गए तो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। इनमें से कुछ दस्तावेज कॉपीराइट हैं और कुछ डुप्लीकेट फाइलें हैं।

Read Also- वकील का शर्मनाक बयान- 'रिप्‍ड जींस' पहनने वाली लड़कियों का रेप करना राष्ट्रीय फर्ज, छेड़ना देशभक्ति

Comments
English summary
Osama bin Laden, the dreaded Al Qaeda chief who lived out his last few years in a secret hideout in Pakistan, seems to have spent his time watching Tom and Jerry videos.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X