क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीयों पर विवादित टिप्‍पणी करने वाले CIA के पूर्व डायरेक्‍टर माइक पोंपेयो अमेरिका के 70वें विदेश मंत्री

भारतीयों और मुसलमानों पर अपनी विवादित टिप्पणियों के लिए चर्चा में रहे सीआईए के पूर्व डायरेक्‍टर माइक पोंपेयो ने आखिरकार अमेरिका के 70वें विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली। कड़े विरोध के बावजूद अमेरिकी सीनेट ने उनके नामांकन की पुष्टि कर दी।

Google Oneindia News

वाशिंगटन। भारतीयों और मुसलमानों पर अपनी विवादित टिप्पणियों के लिए चर्चा में रहे सीआईए के पूर्व डायरेक्‍टर माइक पोंपेयो ने आखिरकार अमेरिका के 70वें विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली। कड़े विरोध के बावजूद अमेरिकी सीनेट ने उनके नामांकन की पुष्टि कर दी। शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद अमेरिका के विदेश विभाग ने घोषणा की कि पोंपेयो 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ब्रसेल्स, रियाद, यरूशलम और अम्मान की यात्रा करेंगे।

डेमोक्रेटिक पार्टी ने किया था विरोध

बुधवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पोंपेयो को अमेरिकी विदेश मंत्री पद के लिए नामांकित करने के कदम का विरोध किया गया। पोंपेयो का विरोध अमेरिका में बसे हिंदु और मुसलमान समेत दूसरे अल्‍पसंख्‍यक समुदायों पर की गई उनकी एक टिप्‍पणी की वजह से किया जा रहा है। पोंपेयो ने भारतीय-अमेरिकी राजेनता राज गोयल पर साल 2010 में एक विवादित ट्वीट किया था। सीनेट में अल्‍पसंख्‍यक नेता चार्ल्‍स शुमर ने कहा कि पोंपेयो ने मुसलमानों और भारतीय अमेरिकियों के अलावा एलजीबीटी समुदाय समेत महिला अधिकारों पर जो कुछ भी कहा है, उससे वह मुकर नहीं सकते हैं। अब जबकि वह अमेरिकी विदेश मंत्री बनने की कतार में हैं उन्‍हें उन देशों का सामना करना पड़ेगा जो उनकी टिप्‍पणी से प्रभावित हुए थे। उन्‍होंने कहा, 'मैं एकदम साफ मन से पोंपेयों के नामांकन के खिलाफ वोट करूंगा।'

पोंपेयो ने ली टिलरसन की जगह

सीनेट पोंपेयो के नाम पर 42 के मुकाबले 57 वोट्स से मुहर लगाई। पोंपेयो ने रेक्स टिलरसन की जगह ली है, जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने पिछले महीने बर्खास्त कर दिया था। विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सैमुअल अलितो ने अदालत के वेस्ट कॉन्फ्रेंस रूम में माइक पोम्पियो को विदेश मंत्री पद की शपथ दिलाई।' ट्रंप ने पोंपेयो को बधाई देते हुए कहा, 'प्रतिभावान, ऊर्जावान और बुद्धिमान माइक जैसा देशभक्त व्यक्ति अगर विदेश विभाग का नेतृत्व करता है तो यह इतिहास में इस महत्वपूर्ण समय में हमारे देश के लिए अतुल्य बात होगी।' उन्होंने कहा, 'वह हमेशा अमेरिका के हितों को आगे रखेंगे। मेरा उनपर भरोसा है। मेरा समर्थन उनके साथ है। आज अमेरिका का 70वां विदेश मंत्री बनने पर मैं उन्हें बधाई देता हूं।' अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने भी ट्वीट करके पोंपेयो को बधाई दी।

Comments
English summary
CIA former director Mike Pompeo becomes the US Secretary of state.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X