क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CIA चीफ बोले, अगर किम जोंग किसी दिन बिस्‍तर से न उठे तो मुझसे मत पूछिएगा

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। लगातार बढ़ रहे जंग के खतरे के बीच उत्‍तर कोरिया और अमेरिका के बीच जुबानी जंग जारी है। ताजा बयान अमेरिका की इंटेलिजेंस एजेंसी सीआईए की ओर से आया है। सीआईए चीफ माइक पोम्पियो ने इशारों-इशारों में उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को मौत के घाट उतारने की चेतावनी दी है। सीआईए डायरेक्‍टर ने कहा, 'तानाशाह किम जोंग उन हमेशा सत्‍ता के केंद्र में बने रहना है। वह चाहता है कि हर सुबह वह अपने उसी बेड पर सोकर उठे, लेकिन, अगर मिस्टर किम अचानक किसी दिन काम के लिए नहीं उठते हैं तो फिर अमेरिकी खुफिया प्रमुख माइक से मत पूछिएगा।'

CIA चीफ बोले, अगर किम जोंग किसी दिन बिस्‍तर से न उठे तो मुझसे मत पूछिएगा

सीआई के चीफ माइक पोम्पियो से सवाल पूछा गया था कि अचानक किम जोंग उन की मौत हो जाए तो क्या होगा? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा, 'पूरे सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि अगर किम जोंग-उन की मौत हो जाती है तो CIA के इतिहास को देखते हुए मैं इस पर बात नहीं करने जा रहा हूं।'

नॉर्थ कोरिया ने कुछ महीने पहले ही आरोप लगाया था कि दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर CIA ने किम जोंग उन की हत्या की कोशिश की थी। नॉर्थ कोरिया के इन आरोपों पर अमेरिका की ओर से कोई जवाब नहीं आया था, लेकिन दक्षिण कोरिया ने इसे नॉर्थ कोरिया का डर बताया था। दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने कहा था कि मिस्टर किम अपनी हत्या की साजिश को लेकर काफी परेशान हैं, इसलिए इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं।

वैसे सीआईए डायरेक्‍टर की ओर से मजाक में कही गई यह बात बेहद गंभीर लगती है। सीआईए का अपना इतिहास रहा है और उसने कई दुश्‍मन देशों के नेताओं को ठिकाने लगाया है। ऐसे में अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी के प्रमुख का यह कहना बेहद अहम हो जाता है कि अगर किम जोंग उन किसी दिन अपने बिस्‍तर से न उठे तो हमें दोष मत देना।

Comments
English summary
CIA chief Mike Pompeo says dont ask me about it if North Korea Kim Jong un dies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X