क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

न्‍यूजीलैंड में मस्जिद पर हमले के दौरान फेसबुक पर 17 मिनट तक लाइव स्‍ट्रीमिंग कर रहा था हमलावर

Google Oneindia News

Recommended Video

New Zealand Mosque Attack में आतंकी Facebook पर Live था, WATCH VIDEO | वनइंडिया हिंदी

क्राइस्‍टचर्च। न्यूजीलैंड के क्राइस्‍टचर्च स्थित अल नूर, हागले पार्क और लिनवुड मस्जिद पर गोलीबारी की घटना को आतंकी हमला घोषित कर दिया गया है। यहां पर शुक्रवार की नमाज अता करने आए अनुयायियों पर हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस घटना में अब तक छह लोगों की मौत हो गई है तो कई लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि हमला बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम को निशाना बनाने के मकसद से किया गया था। जो बात सबसे ज्‍यादा हैरान करने वाली है वह है कि हमलावर हमले की लाइव स्‍ट्रीमिंग फेसबुक पर कर रहा था। पुलिस की ओर से कहा गया है कि अभी एक व्‍यक्ति को हिरासत में लिया गया है लेकिन कई लोग घटना में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Live: न्यूजीलैंड में एक के बाद दूसरी मस्जिद के भीतर फायरिंग, कई लोगों की मौत यह भी पढ़ें-Live: न्यूजीलैंड में एक के बाद दूसरी मस्जिद के भीतर फायरिंग, कई लोगों की मौत

17 मिनट तक लाइव स्ट्रीमिंग

17 मिनट तक लाइव स्ट्रीमिंग

हमलावर ने गोप्रो का प्रयोग करके फेसबुक पर इस फायरिंग की लाइव स्‍ट्रीमिंग तक की। करीब 17 मिनट तक हमलावर लाइव था और कोई कुछ नहीं कर सका। हमलावर इस दौरान अपनी गाड़ी रखे हथियारों के बारे में भी लाइव जानकारियां दी रहा था। पुलिस दो लोगों की तलाश कर रही है। एक कार में बम होने की भी खबरें हैं और उस कार की तलाश जारी है। ब्रिटिश अखबार द सन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस घटना में कम से कम 27 लोगों की मौत हुई है। एक हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो दूसरा अभी फरार है। न्‍यूजीलैंड की प्राइम मिनिस्‍टर जेसिंडा आरड्रेन ने शुक्रवार की घटना को देश के इतिहास में एक काला दिन करार दिया है।

हर जगह खून ही खून

हर जगह खून ही खून

न्‍यूजीलैंड में शुक्रवार को दो मस्जिदों में एक के बाद एक गोलियों की आवाज आई। रेडियो न्‍यूजीलैंड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अल नूर मस्जिद से एकदम बगल में स्थित हागले पार्क और फिर लिनवुड मस्जिद में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घटना के समय अल नूर मस्जिद में मौजूद लोगों की ओर से बताया गया है कि हर जगह खून ही खून फैला था और चार लोग जमीन पर पड़े थे। क्राइस्‍टचर्च में शुक्रवार को इन तीन मस्जिदों में प्रार्थना के लिए काफी भीड़ होती है। दोपहर का समय था जब पुलिस को फायरिंग के बारे में जानकारी मिली। जिस जगह पर ये मस्जिद हैं वह, क्राइस्‍टचर्च का सेंटर है और पुलिस ने घटना के बाद लोगों को घरों में रहने को कहा है।

मिलिट्री यूनिफॉर्म पहने हुए हमलावर

मिलिट्री यूनिफॉर्म पहने हुए हमलावर

हमलावर ने मिलिट्री यूनिफॉर्म पहनी हुई थी। वह एक ऑटोमैटिक हथियार से फायरिंग करता जा रहा था। जो वीडियो है वह काफी दिल दहला देने वाला है और जिसमें हमलावर को प्‍वाइंट ब्‍लैंक रेंज से फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है। दो लोगों की हत्या इस हमलावर ने की और इसमें से एक लड़की है जो जमीन पर लेटी है और मदद के लिए चिल्‍ला रही है। बताया जा रहा है कि हमलावर ऑस्‍ट्रेलियाई मूल का है और उसके माता-पिता ब्रिटिश हैं।

बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम थी निशाने पर

इस हमलावर ने 37 पेज का एक मैनिफेस्‍टो भी ऑनलाइन रिलीज किया है जिसमें उसने बताया है कि आखिरी उसने क्‍यों इस हमले को अंजाम दिया। सेंटरबरी पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया है, 'क्राइस्‍टचर्च में हमारे लिए काफी नाजुक स्थित है। कृप्‍या इस इलाके से दूर रहे।' जिस समय फायरिंग हुई, उस समय बांग्‍लादेश की क्रिकेट टीम मस्जिद के अंदर ही थी।

Comments
English summary
Christchurch mosque shooting: Gunman shoots dozens people while live streaming the firing in New Zealand.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X