क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छप्पर फाड़ किस्मत: नर्सिंग के लड़के ने खरीदी 1500 की क्रिप्टोकरेंसी, रातों रात बन गया खरबपति

र्फ 1500 रुपये की क्रिप्टो खरीदने वाले क्रिस विलियमसन जब सुबह में अपना क्रिप्टो अकाउंट देखता है, तो उसकी आंखों के सामने अविश्वसनीय नंबर लिखा था।

Google Oneindia News

जॉर्जिया, जून 22: अमेरिका के जॉर्जिया में एक शख्स रात में 20 डॉलर यानि करीब 1500 रुपये एक क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करता है और जब सुबह उसकी आंख खुलती है तो वो खुशी से पागल हो उठता है। उसकी आंखों के सामने जो दिख रहा था, उसपर वो यकीन नहीं कर पा रहा था। क्योंकि जॉर्जिया का वो लड़का अरबों रुपया जीत चुका था। अमेरिका के जॉर्जिया शहर में रहने वाले इस लड़के का नाम है क्रिस विलियमसन।

रातों रात बना एक ट्रिलियन का मालिक

रातों रात बना एक ट्रिलियन का मालिक

क्रिस विलियमसन नाम के लड़के ने एक अविश्वसनीय कहानी लोगों के सामने बयां की हैं और रातों रात क्रिस विलियमसन पूरी दुनिया में छा चुका है। सिर्फ 1500 रुपये की क्रिप्टो खरीदने वाले क्रिस विलियमसन जब सुबह में अपना क्रिप्टो अकाउंट देखता है, तो उसकी आंखों के सामने अविश्वसनीय नंबर लिखा था। क्रिस विलियमसन के अकाउंट के ऊपर 1,189,313,417,915.16 डॉलर दिखा रहा था। यानि, एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा। यानि, भारत की अर्थव्यवस्था का एक तिहाई से ज्यादा, यानि, विश्व के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क और जेफ बेजोस से भी ज्यादा संपत्ति का मालिक वो रातों रात बन चुका था।

''मैं पागल हो गया था''

''मैं पागल हो गया था''

क्रिस विलियमसन ने एक अमेरिकी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि 'सुबह के 9 बजे रहे थे और मैं सोकर उठा। हमेशा की तरफ आदतन मैंने अपना क्रिप्टो अकाउंट देखा और एक नजर डालकर फिर सो गया। अचानक फिर मुझे कुछ अजीब से नंबर दिखे तो मैंने दोबारा फोन की स्क्रीन को ध्यान से देखा और वहां जो लिखा था, उसे देखकर मैं अपने बिस्तर से नीचे गिर गया। सच कहूं तो मुझे लग रहा था कि मैं पागल हो गया हूं, या फिर मैं सपना देख रहा हूं...मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मैं कैसे रिएक्ट करूं, क्योंकि मेरे क्रिप्टो अकाउंट में खरबों डॉलर दिख रहा था। '

अकाउंट में खरबों डॉलर

क्रिस विलियमसन के अकाउंट में खरबों डॉलर आ चुके थे, लेकिन जब वो इन रुपयों को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने की कोशिश कर रहा था, तो वो नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद क्रिस ने अपने एक दोस्त को फोन किया और उससे पूछा कि आखिर वो इन पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर क्यों नहीं कर पा रहा है और वो क्रिप्टो क्वाइन को बेच क्यों नहीं पा रहा है? जिसके बाद उसके दोस्त ने भी उसके अकाउंट को देखा और फिर कहा कि 'क्रिस मुझे लगता है कि कुछ गड़बड़ है'

क्रिप्टो प्लेटफॉर्म से संपर्क

क्रिस विलियमसन ने कॉइनबेस, जो क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है उससे और क्रिप्टोकरेंसी कंपनी रॉकेट बनी से संपर्क किया। जिसपर कॉइनबेस ने क्रिस से कहा कि वो क्रिस की दिक्कतों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि क्रिप्टो कंपनी रॉकेट बनी की तरफ से तुरंत कुछ जवाब नहीं दिया गया। जिसके बारे में बात करते हुए क्रिस ने कहा कि 'मैं जवाब का इंतजार करने लगा और फिर मैं ट्विटर पर लोगों से यह दिलचस्प किस्सा शेयर करने आ गया।' विलियमसन ने कॉइनबेस और रॉकेट बनी दोनों को ट्वीट किया और लिखा कि ''अगर मुझे इस साल कॉइनबेस क्रिसमस पार्टी में आमंत्रित नहीं किया गया तो मैं टिकट को फेंक दूंगा''

एलन मस्क जैसा अकाउंट

क्रिस ने कहा कि 'मैं बार बार अपने अकाउंट को देख रहा था और सोच रहा था कि शायद दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का अकाउंट बैलेंस भी ऐसा ही दिखता होगा।' क्रिस ने कहा कि 'मुझे लग रहा था कि मैं एक झटके में दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन चुका हूं और खरबों रुपये मेरे अकाउंट में हैं।' क्रिस विलियमस लगातार अपने अकाउंट को देख रहा था और फिर अचानक उसे पता चलता है कि उसने क्रिप्टोकरेंसी में जो पैसे निवेश किए हैं, उसमें तो मामूली वृद्धि हुई है, तो फिर उसके अकाउंट में खरबों रुपये कहां से आ गया। और फिर धीरे धीरे उसे भी लगने लगा कि कहीं ना कहीं कुछ तो गड़बड़ है। इसी बीच उसका कॉइनबेस अकाउंट को होल्ड कर दिया गया।

कॉइनबेस ने क्या कहा ?

डेलीमेल से बात करते हुए क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म कॉइनबेस ने कहा कि 'क्रिस के अकाउंट में टेक्निकल गलती से खरबों रुपये पहुंच गये हैं और अभी नहीं कहा जा सकता है कि उसका अकाउंट कब तक नॉर्मल होगा।' वहीं, क्रिस के अकाउंड को फ्रीज करने पर कॉइनबेस की तरफ से कहा गया है कि 'क्रिस के अकाउंट को फ्रीज या होल्ड नहीं किया गया है, लेकिन वो उसके पैसे नहीं है, वो टेक्नीकल ग्लिच है।' वहीं, क्रिस विलियमसन भी कहते हैं कि 'हां, ये एक टेक्निकल ग्लिच ही हो सकता है, क्योंकि असलियत में शायद ही कोई रातों रात दुनिया का सबसे अमीर शख्स बन सकता है।'

11 साल का बच्‍चा बना योगा टीचर, इसकी एक महीने की कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश11 साल का बच्‍चा बना योगा टीचर, इसकी एक महीने की कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश

Comments
English summary
A nursing boy Chris Williamson in the georgia US became the owner of $1 trillion overnight after buying $20 worth of cryptocurrency.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X