क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीनी की कंपनी हुवेई ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों को तोड़ा, अमेरिका ने CFO को किया गिरफ्तार

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका ने चीन की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी हुवेई टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) को गिरफ्तार किया है। इस अधिकारी को अमेरिकी जांच एजेंसियों ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों का उल्‍लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो अमेरिकी एजेंसियों ने इस अधिकारी को उस स्‍कीम की जांच प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया जिसके जरिए अमेरिकी प्रतिबंधों से बचते हुए ग्‍लोबल बैकिंग सिस्‍टम का प्रयोग किया जा सकता था। अमेरिका साल 2016 से इस बात पर नजर रखे हुए है कि हुवेई ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों का उल्‍लंघन किया है या नहीं। हाल ही में जांच में कंपनी की ओर से एचएसबीसी बैंक के जरिए गैर-कानूनी लेन-देन की जांच की गई है जिसमें ईरान शामिल था।

huwei

एचएसबीसी पर भी कार्रवाई

अमेरिकी एजेंसियों ने हुवेई की सीएफओ मेंग वानझोओ को गिरफ्तार किया है जो कंपनी के फाउंडर की बेटी हैं। मेंग को कनाडा से गिरफ्तार किया गया है और उन्‍हें अमेरिका प्रत्‍यर्पित किया जा चुका है। माना जा रहा है कि मेंग की गिरफ्तारी से अमेरिका और चीन के बीच व्‍यापार को लेकर जो युद्धविराम हुआ है, उस पर असर पड़ सकता है। साथ ही इस नए घटनाक्रम से दुनिया भर के बाजार भी प्रभावित हो सकते हैं, इसका अंदेशा भी लगाया गया है। कहा जा रहा है कि साल 2012 में एचएसबीसी ने 1.92 बिलियन डॉलर की रकम अदा की थी। इस रकम के साथ ही ब्रुकलिन एटॉर्नी की ऑफिस ने अमेरिकी प्रतिबंधों को तोड़ने और मनी लॉन्ड्रिंग के नियमों का उल्‍लंघन करने पर बैंक पर कार्रवाई की गई है।

एचएसबीसी की ओर से इस पूरे मामले पर किसी भी तरह की टिप्‍पणी करने से साफ इनकार कर दिया गया है। साथ ही हुवेई की ओर से भी मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। लेकिन जब मेंग की गिरफ्तारी की खबर हुवेई ने कहा कि कंपनी को इस बात की कोई भी जानकारी नहीं है कि मेंग को किन आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया है। कंपनी ने यह भी कहा है कि मेंग की ओर से होने वाले गलत कामों की उन्‍हें कोई जानकारी नहीं है।

Comments
English summary
Chinese Telecom company Huawei's CFO arrested by US for alleging violation of sanctions on Iran.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X