क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आईफोन के जरिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की पर्सनल बातें सुन रहे हैं रूस और चीनी जासूस

Google Oneindia News

Recommended Video

Donald Trump के iPhone की हो रही है Tapping , China और Russia के Spies की कारस्तानी |वनइंडिया हिन्दी

वॉशिंगटन। अमेरिका के सर्विंग और रिटायर्ड इंटेलीजेंस ऑफिसर्स का दावा है कि रूस और चीन के जासूस राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के पर्सनल फोन कॉल्‍स को सुनते हैं। ट्रंप के करीबियों को मानें तो उनकी पर्सनल फोन कॉल्‍स सुरक्षित नहीं हैं। इस वजह से ट्रंप को इन दिनों व्‍हाइट हाउस स्थित लैंडलाइन फोन का प्रयोग करना पड़ रहा है। ट्रंप ने अपने आईफोन का प्रयोग न करने से भी इनकार कर दिया है। अमेरिकी इंटेलीजेंस रिपोर्ट की मानें तो आईफोन पर जब कभी भी ट्रंप पुराने दोस्‍तों को कोई बात करते हैं तो रूस और चीन के कान उनकी हर बात पर रहते हैं। यह भी पढ़ें-रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने दी यूरोप को निशाना बनाने की धमकी

चेतावनी के बाद भी आईफोन प्रयोग कर रहे ट्रंप

चेतावनी के बाद भी आईफोन प्रयोग कर रहे ट्रंप

ट्रंप के करीबियों की ओर से अक्‍सर ही राष्‍ट्रपति को इस बात को लेकर चेतावनी दी जाती रही है। उन्‍होंने ट्रंप को बताया है कि रूस और चीन के जासूस उनकी फोन कॉल्‍स को नियमित तौर पर सुनते हैं। व्‍हाइट हाउस के अधिकारियों को उम्‍मीद है कि राष्‍ट्रपति ट्रंप जल्‍द ही अपने आईफोन का प्रयोग बंद करेंगे और लैंडलाइन का प्रयोग ज्‍यादा से ज्‍यादा करेंगे। ट्रंप के आईफोन प्रयोग के बारे में कई अधिकारियों की ओर से जानकारियां हासिल की गई हैं। इन अधिकारियों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया है कि आईफोन के प्रयोग के बारे में जानकारी हासिल करने का मकसद सिर्फ सुरक्षा व्‍यवस्‍था को परखना है। ऐसा करके राष्‍ट्रपति को आईफोन के प्रयोग पर हतोत्‍साहित नहीं करना है। उन्‍होंने ऐसा निराशा के बल्कि उन्‍हें इस बात पर काफी निराशा हुई कि राष्‍ट्रपति इलेक्‍ट्रॉनिक सुरक्षा को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है और बहुत ही कैजुअल रवैया अपनाए हुए हैं।

क्‍या-क्‍या सुनता है चीन

क्‍या-क्‍या सुनता है चीन

अमेरिकी जासूसी एजेंसियों को इस बात की खबर लगी है कि रूस और चीन ने राष्‍ट्रपति की फोन कॉल्‍स को छिप-छिपकर सुनते हैं। विदेशी अधिकारियों और सरकारों के बीच संपर्क साधने वाले अधिकारियों के बीच मौजूद मानवीय सूत्रों के जरिए इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो चीन यह जानना चाहता है कि ट्रंप कैसे सोचते हैं, वह अपनी बातों को मनवाने के लिए क्‍या तर्क देते हैं या फिर वह क्‍या सुनना पसंद करते हैं। चीन ने उन लोगों की एक लिस्‍ट तैयार कर ली है जिनसे ट्रंप नियमित तौर पर बात करते हैं या फिर जो राष्‍ट्रपति पर प्रभाव डाल सकते हैं। इस लिस्‍ट में एक नाम ब्‍लैकस्‍टोन ग्रुप के सीईओ स्‍टीफन ए स्‍वारझमान का है जिन्‍होंने बीजिंग स्थित सिंगुआ यूनिवर्सिटी से मास्‍टर्स डिग्री हासिल की है। उनके अलावा एक नाम लास वेगास के पूर्व कैसिनो व्‍यवसायी स्‍टीव वाएन का है जिनके पास मकाऊ में एक आलिशान प्रॉपर्टी है।

आईफोन में सिक्‍योरिटी एजेंसी ने किया बदलाव

आईफोन में सिक्‍योरिटी एजेंसी ने किया बदलाव

हालांकि रूस की ओर से चीन की तरह जासूसी को अंजाम नहीं दिया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक ट्रंप का रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन के साथ एक करीबी रिश्‍ता है। अधिकारियों के मुताबिक राष्‍ट्रपति ट्रंप के पास दो आधिकारिक आईफोन हैं। इन फोन को पहले ही राष्‍ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की ओर से ऑल्‍टर किया जा चुका है और इनकी क्षमताओं को सीमित कर दिया गया है। एक तीसरा आईफोन भी राष्‍ट्रपति के पास है जो दुनिया भर में प्रयोग हो रहे सभी आईफोन की ही तरह है। व्‍हाइट हाउस अधिकारियों के मुताबिक ट्रंप अपने पास पर्सनल फोन रखते हैं क्‍योंकि बाकी दोनों आईफोन से अलग वह इसमें अपने कॉन्‍टैक्‍ट्स सुर‍क्षित करके रख सकते हैं।

Comments
English summary
According to US Officials Chinese, Russian spies are listening to President Donald Trump's personal phone calls.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X