क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरकत से बाज नहीं आ रहा चीन, अब भूटान की जमीन पर है नजर, कर रहा है हड़पने की तैयारी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। चीन अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। लद्दाख और दक्षिण चीन सागर के बाद चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अब भूटान की तरफ नजर बढ़ा रही है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि चीन ने सीमा को लेकर के 25वें दौर की बातचीत को अपने पक्ष में झुकाने के लिए नई चाल चली है। इस मकसद से भूटान पर दबाव बनाने के लिए राज्य के पश्चिमी और मध्य भाग में बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात कर दिया है।

बीजिंग पीएलए की मदद से घुसपैठ और अतिक्रमण कर सकता है

बीजिंग पीएलए की मदद से घुसपैठ और अतिक्रमण कर सकता है

संभावना है कि आगामी बातचीत से पहले अतिक्रमित क्षेत्रों और पश्चिमी भाग पर कब्जे के लिए बीजिंग पीएलए की मदद से घुसपैठ और अतिक्रमण कर सकता है। भूटान सिलीगुरी कॉरीडोर के करीब है और भूटान की ओर से जमीन को लेकर किया गया कोई भी समझौता भारतीय सुरक्षा तंत्र पर बुरा प्रभाव डालेगा। चीन भूटान के पश्चिमी सेक्टर में 318 वर्ग किलोमीटर और सेंट्रल सेक्टर में 495 वर्ग किलोमीटर पर दावा करता है। विस्तारवादी नीति के तहत चीनी सेना सड़क और सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने में जुटी है। चीन की तरफ से लगातार आक्रामक पेट्रोलिंग के जरिए भूटान की रॉयल आर्मी को डराने की कोशिश की जाती है।

40 किलोमीटर भीतर चुंबी वैली तक फैली नई सीमा पर भी कर रहा है दावा

40 किलोमीटर भीतर चुंबी वैली तक फैली नई सीमा पर भी कर रहा है दावा

डोकलाम में तनातनी के बाद से पीएलए ने पश्चिमी भूटान के पांच इलाकों में घुसपैठ की। इसके साथ ही भूटान में 40 किलोमीटर भीतर चुंबी वैली तक फैली नई सीमा पर भी अपना दावा ठोंका है। चीन ने उस इलाके में बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है। इसके साथ ही सैनिकों और हथियारों को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए सड़कों, हेलीपैड्स का निर्माण भी किया गया है। नेशनल सिक्यॉरिटी प्लानर्स के मुताबिक पीएलए ने नॉर्थ डोकलाम में सर्विलांस में वृद्धि कर दी है। उसने यहां सर्विलांस कैमरे लगा दिए हैं और आक्रामक तरीके से सेना की तकनीकी योग्यता को बढ़ाया जा रहा है। थिंपू ने भी रॉयल भूटान आर्मी को तैयार रहने को कहा है और पीएलए को तोरसा नाले के दक्षिण से आने से रोकने के लिए अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया है।

भारत है निपटने के लिए तैयार

भारत है निपटने के लिए तैयार

आपको बता दें कि दूसरी ओर भूटान को लेकर चीन की बुरी नजरों से भारत भी सतर्क है। चीन ने भारत-भूटान-चीन सीमा पर एयर डिफेंस सिस्टम तक लगा रखा है। जिसके बाद भारत सरकार को लगता है कि चीन भारत पर दवाब बनाने के लिए भूटान सीमा पर अतिक्रमण कर सकता है। भारत ने इस मुद्दे पर भूटान को सावधान कर दिया है और लगातार दोनों देश संपर्क में हैं।

Bihar Assembly Elections 2020: बोले PM मोदी- नए बिहार के लिए नीतीश ने निभाया अहम किरदारBihar Assembly Elections 2020: बोले PM मोदी- नए बिहार के लिए नीतीश ने निभाया अहम किरदार

Comments
English summary
Chinese People’s Liberation Army new expansion plans on Bhutan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X