क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अक्‍साई चिन के पास चीन के 10,000 सैनिक, जारी है मिलिट्री ड्रिल

10,000 सैनिकों के साथ अक्‍साई चिन के पास शिनजियांग में मौजूद है चीन की सेना। पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी के वेस्‍टर्न कमांड की ओर से जारी युद्धाभ्‍यास।

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन ने अक्‍साई चिन के पास एक ऐसा कदम उठाया है जिसके बाद भारत को परेशानी होगी ही लेकिन चुनौतियां भी दोगुनी हो जाएंगी। चीन ने अपने पश्चिमी प्रांत स्थित शिनजियांग में मिलिट्री ड्रिल शुरू की है। यह इलाका भारत और पाकिस्‍तान समेत कई देशों का बॉर्डर है और अक्‍साई चिन के एकदम करीब है।

chinese-army-aksai-chin.jpg

पढ़ें-ममता के आरोपों से सेना का मनोबल गिरने का खतरापढ़ें-ममता के आरोपों से सेना का मनोबल गिरने का खतरा

वेस्‍टर्न कमांड संभाल रही जिम्‍मा

चीन की पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के 10,000 सैनिक इस अभ्‍यास में शामिल हैं। इस एक्‍सरसाइज को पीएलए की वेस्‍टर्न कमांड की ओर से आयोजित किया जा रहा है।

यह कमांड अक्‍साई चिन का इंचार्ज संभालती है। यह चीन और भारत के बीच एक विवादित इलाका है।

पढ़ें-ट्रंप के लिए चीन को बनाने च‍ाहिए और ज्‍यादा परमाणु हथियार!पढ़ें-ट्रंप के लिए चीन को बनाने च‍ाहिए और ज्‍यादा परमाणु हथियार!

भारत पर ध्‍यान लगाना

चीन के न्‍यूजपेपर पीपुल्‍स डेली ऑनलाइन की ओर से कहा गया है कि इस मिशन में इंटेलीजेंस और काउंटर अटैक जैसी अहम चीजों का अभ्‍यास किया जाएगा।

हालांकि इस एक्‍सरसाइज की सही लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि इसका मकसद भारत पर ध्‍यान केंद्रित करना है।

पाक में नए सेना प्रमुख के बाद ड्रिल

यह ड्रिल 4,000 मीटर से ज्‍यादा की ऊंचाई पर स्थित सात पहाड़‍ियों को गहराई से कवर करना है।

यह ड्रिल पाकिस्‍तान सेना के नए आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के कमान संभालने और भारत की सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद हो रही है।

कहा जा रहा है कि ड्रिल के जरिए जहां पाकिस्‍तान से अच्‍छे संबंधों को और अच्‍छा किया जाएगा तो वहीं भारत पर दबाव बनाया जाएगा।

पढ़ें-अमेरिका ने दिया भारत का साथ, चीन को झटकापढ़ें-अमेरिका ने दिया भारत का साथ, चीन को झटका

दबाव बनाने की कोशिश

विशेषज्ञों के मुताबिक इससे पाक सेना का मनोबल बढ़ेगा तो भारत पर एक मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश की जाएगी।

चीन इस ड्रिल के जरिए भारत को एक कड़ा संदेश देना चाहता है। आपको बता दें कि जब पाक में नए आर्मी चीफ ने जिम्‍मा संभाला था तो चीन ने तुरंत प्रतिक्रिया दी थी।

चीन की ओर से कहा गया था कि वह पाक के साथ मिलकर काम करते रहेंगे और नए सेना प्रमुख को अपना सपोर्ट देते रहेंगे।

Comments
English summary
China's People's Liberation Army has launched a massive military drill in Xinjiang near Aksai Chin. This part borders Indian and Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X