क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्‍ट्रपति जिनपिंग का कार्यकाल असीमित करने की आलोचना करने वालों को चीनी मीडिया ने कहा दुष्‍ट और बेशर्म!

चीन में रविवार को एक एतिहासिक राजनीतिक सुधार के बाद राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को पूरी जिंदगी चीन पर राज करने ताकत मिल गई है। पश्चिमी मीडिया ने चीन के इस कदम की आलोचना की और काफी कुछ लिखा है। चीन की मीडिया ने उनके राष्‍ट्रपति की आलोचना करने वालों को 'बेशर्म'और 'दुष्‍ट' करार दिया है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Chinese Media ने Western countries को कहा बेशर्म | वनइंडिया हिंदी

बीजिंग। चीन में रविवार को एक एतिहासिक राजनीतिक सुधार के बाद राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को पूरी जिंदगी चीन पर राज करने ताकत मिल गई है। पश्चिमी मीडिया ने चीन के इस कदम की आलोचना की और काफी कुछ लिखा है। अब चीन की मीडिया ने उनके राष्‍ट्रपति की आलोचना करने वालों को 'बेशर्म', 'दुष्‍ट' और 'नकरात्‍मक विचारों' वाला करार दिया है। रविवार को चीन के सांसदों ने उस बिल को मंजूरी दे दी थी जिसके तहत संविधान में बदलाव करके राष्‍ट्रपति का कार्यकाल दो वर्षों से बढ़ाकर असीमित अवधि का कर दिया गया है। चीन के सरकारी अखबार ने अब इस कदम की आलोचना करने वाली पश्चिमी मीडिया को जवाब दिया है।

चीन की आलोचना करना आदत है

चीन की आलोचना करना आदत है

चाइना डेली ने अपने एडीटोरियल में लिखा है, 'पश्चिम के कुछ देशों की आदत बन चुकी है कि वे हमेशा चीन की राजनीतिक व्‍यवस्‍था को लेकर बुरा बोलते रहते हैं। जब कभी भी चीन की बात होती है वह अक्‍सर यहां की परिस्थितयों को अलग नजरिए से देखना पसंद करते हैं।' चाइना डेली को चीन की कम्‍युनिस्‍ट सरकार की मुखपत्र माना जाता है। इस डेली ने दावा किया है कि राष्‍ट्रपति पद का कार्यकाल असीमित करने का मतलब यह नहीं है कि किसी नेता को पूरी जिंदगी चीन पर राज करने का विकल्‍प मिल गया है। न्‍यूजपेपर का दाव राजनीति विशेषज्ञों से काफी अलग है।

बेहतर है चीन का भविष्‍य

बेहतर है चीन का भविष्‍य

एडीटोरियल में आगे लिखा है कि फिर भी पश्चिमी देशों के कुछ लोग इसका उलटा मतलब ही निकालेंगे। चाइना डेली की मानें तो वह चीन की वास्‍तविकता को नजरअंदाज करना चाहते हैं। चाइना डेली ने कहा है कि झूठे दावे करने का पश्चिमी मीडिया को कोई पछतावा भी नहीं है और वह बेशर्मों की तरह बोलते रहते हैं। वहीं ग्‍लोबल टाइम्‍स ने आलोचकों को पिछली सीट का ऐसा ड्राइवर बताता है जो हर समय चीन को अपनी अवांछित सलाह देता रहता है। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने लिखा है कि चीन का रास्‍ता मजबूत नेतृत्‍व से होकर गुजरता है। पार्टी सेंट्रल कमांड कमेटी शी जिनपिंग के साथ इसे पूरा करने में लगी हुई है। रविवार को चीन की सेंट्रल कमांड कमेटी ने जिनपिंग के लिए अपना समर्थन जाहिर किया और 2,964 लोगों ने नए प्रस्‍ताव किए लिए वोट किया।

साल 1982 में हुई थी शुरुआत

साल 1982 में हुई थी शुरुआत

संसदीय अधिकारी शेन शुनआयो ने इस फैसले का बचान किया। चीन में राष्‍ट्रपति का कार्यकाल दो वर्ष तक सीमित करने की परंपरा की शुरुआत साल 1982 में हुई थी जब माओत्से तुंग के शासन का पतन हुआ था। शेन ने इन दावों को खारिज कर दिया कि नए संविधान के साथ ही चीन में तानाशाही का समय फिर से वापस आ जाएगा। उनका कहना था कि चीन की भविष्‍य काफी उज्‍जवल है और यह एक बेहतर भविष्‍य की ओर बढ़ रहा है।

2012 में पहली बार बने थे राष्‍ट्रपति

2012 में पहली बार बने थे राष्‍ट्रपति

साल 2007 में शी जिनपिंग को कम्‍युनिस्‍ट पार्टी का पावर सेंटर माने जाने वाले पोलित ब्‍यूरो में जगह मिली। यहां पर जगह पाने के बाद उन्‍हें चीन के पूर्व राष्‍ट्रपति हूं जिताओ का उत्‍तराधिकारी माना जाने लगा था। इस साल शी जिनपिंग को पार्टी जनरल सेक्रेटरी और सैन्‍य आयोग का चेयरमैन बनाया गया। इसके बाद शी जिनपिंग ने चीन के राष्‍ट्रपति का पद संभाला और सरकार के उन सभी आयोग की कमान संभाल ली, जिनका सेना पर नियंत्रण था।

Comments
English summary
Chinese media calls world media shameless on questioning Xi Jinping's power grab and to rule China for life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X