क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन के रक्षा मंत्रालय ने सीमा विवाद पर पहली बार दिया बयान, कहा- हालात स्थिर और नियंत्रण में

Google Oneindia News

बीजिंग। पूर्वी लद्दाख और सिक्किम में स्थित सीमा पर जारी तनाव के बीच चीन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से पहली बार आधिकारिक टिप्‍पणी की गई है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि भारत और चीन सीमा पर हालात स्थिर और नियंत्रण में हैं। यह बात रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता सीनियर कर्नल रेन ग्‍युओकियांग ने गुरुवार को हर महीने होने वाली मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कही है।

Recommended Video

India-China Tension: Donald Trump के दावे के बाद चीन का बयान | PM Modi | Xi Jinping | वनइंडिया हिंदी
ladakh

यह भी पढ़ें-LAC पर अगले 72 घंटे तनावपूर्ण, चीन की तैयारी जंग सीयह भी पढ़ें-LAC पर अगले 72 घंटे तनावपूर्ण, चीन की तैयारी जंग सी

आपसी बातचीत से सुलझे मसला

सीनियर कर्नल रेन ने मैनड्रिन भाषा में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तरफ से आए मध्‍यस्‍थता प्रस्‍ताव पर टिप्‍पणी किए बिना प्रतिक्रिया दी। सीनियर कर्नल रेन से सीमा पर जारी तनाव को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्‍होंने भी चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से आए बयान की तरह ही टिप्‍प्‍णी की है। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों को इस स्थिति को स्‍थापित संपर्क तंत्र के जरिए सुलझाना चाहिए। उनके शब्‍दों में, 'चीन की स्थिति भारत-चीन सीमा पर एकदम स्‍पष्‍ट है। चीनी सैनिक बॉर्डर के इलाके में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्‍होंने आगे कहा, 'वर्तमान समय में भारत-चीन सीमा पर हालात स्थिर हैं और पूरी तरह से नियंत्रण में हैं।' उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के पास संपर्क की क्षमता है और इसके जरिए ही बॉर्डर से जुड़ा कोई मसला सुलझाया जाना चाहिए। सीनियर कर्नल रेन के बयान को संकेत माना जा रहा है कि चीन की सरकार हालातों को और नहीं खराब होने देना चा‍हती है।

'एक साथ डांस कर सकते हैं ड्रैगन और हाथी'

बुधवार को भारत में चीन के राजदूत सुन वाइडोंग ने कहा था कि भारत और चीन एक-दूसरे के लिए अवसर की तरह हैं और खतरा नहीं है। वाइडोंग ने कहा था, 'ड्रैगन और हाथी दोनों एक साथ डांस कर सकते हैं।' वाइडोंग के मुताबिक मतभेदों का असर रिश्‍तों पर नहीं पड़ना चाहिए। आपसी बातचीत के जरिए मतभेद दूर करने की कोशिशें करनी चाहिए। वाइडोंग के मुताबिक भारत और चीन एक दूसरे के साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे हैं। उनके पास रिश्‍तों को और मजबूत करने का अहम लक्ष्‍य है। युवाओं को दोनों देशों के संबंधों के बारे में समझना चाहिए। वाइडोंग से पहले चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता झाओ लिजियान ने कहा था कि बॉर्डर पर स्थिति नियंत्रित और स्थिर है।

Comments
English summary
Chinese defence ministry's 1st remark on Ladakh standoff says Committed to peace.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X