क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयो बोले-जासूसी का अड्डा है चीनी कांसुलेट

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपेयो ने चीन पर जासूसी का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा है कि टेक्‍सास राज्‍य के शहर ह्यूस्‍टन में चाइनीज कांसुलेट जासूसी का अड्डा था। आपको बता दें कि अमेरिका ने सोमवार को चीन को आदेश दिया था कि वह ह्यूस्‍टन स्थित अपना दूतावास बंद कर दे। इसके बाद यहां पर डॉक्‍यूमेंट्स को जलाने की घटना सामने आई थी। घटना के बाद अमेरिकी सरकार की तरफ से चीन को आदेश दिया गया था कि वह अगले 72 घंटों के अंदर बिल्डिंग को खाली कर दे।

pompeo.jpg

Recommended Video

Trump पर China का पलटवार, Chengdu में US Consulate को बंद करने का आदेश | वनइंडिया हिंदी

<strong>यह भी पढ़ें- चीन ने 'दुश्‍मन' अमेरिका से खरीदा रिकॉर्डतोड़ भुट्टा</strong>यह भी पढ़ें- चीन ने 'दुश्‍मन' अमेरिका से खरीदा रिकॉर्डतोड़ भुट्टा

चीन पर लगाए और आरोप

कैलिफोर्निया में गुरुवार को पोंपेयो ने कहा कि ह्यूस्‍टन स्थित चीनी दूतावास जासूसी का अड्डा था। पोंपेयो के शब्‍दों में, 'इस हफ्ते हमनें ह्यूस्‍टन स्थित चीनी कांसुलेट को बंद किया है क्‍योंकि यह जासूसी का अड्डा था और यहां से बौद्धिक संपदा की चोरी हो रही थी।' पोंपेयो ने इसके साथ ही चीन पर व्‍यापार की गलत प्रक्रिया, मानवाधिकार हनन और अमेरिकी समाज में घुसपैठ का आरोप लगाया है। दूसरी ओर अमेरिकी न्‍याय विभाग की तरफ से कहा गया है कि सैन फ्रांसिस्‍को में एक और चीनी कांसुलेट एक ऐसे रिसर्चर को पनाह दिए हुए है जिसने अपने देश की सेना के साथ संबंधों से इनकार किया था। न्‍याय विभाग की तरफ से चीनी वैज्ञानिक के अलावा तीन और लोगों पर सरकार के साथ संबंधों को छिपाने का आरोप लगाया गया है। जांचकर्ताओं के हवाले से सीएनएन ने बताया है कि वैज्ञानिक तांग जुआन चीन के सैन फ्रांसिस्‍को वाले कांसुलेट में छिपी हुई हैं। जुआन एक रिसर्चर हैं जो जीव विज्ञान आधारित अध्‍ययनों से जुड़ी हैं।

25 से ज्‍यादा शहरों में संदिग्‍ध

उन पर 26 जून को वीजा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। एफबीआई का कहना है कि 25 से ज्‍यादा अमेरिकी शहरों में संदिग्‍ध हैं जिनका चीन की मिलिट्री के साथ करीबी रिश्‍ता है। चीनी दूतावास को बंद करने के अमेरिकी आदेश से चीन भी हैरान है। पोंपेयो की तरफ से आए इस बयान को बहुत ही अहम माना जा रहा है। एक ही दिन पहले राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप कह चुके हैं कि वह चीन के कुछ और कांसुलेट्स को बंद करने के आदेश दे सकते हैं। पोंपेयो का कहना है कि चीन के साथ आंख बंदकर जो रिश्‍ते जारी थे, अब उसे बंद करने का समय आ चुका है। अमेरिका की तरफ से पिछले कुछ समय से चीन पर हमलों का सिलसिला जारी है।

Comments
English summary
Chinese consulate in Houston was hub of spying says US Secretary of State Mike Pompeo.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X