क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोविड-19 वैक्सीन की रेस में चीनी कंपनी सबसे आगे, अबू धाबी में तीसरे चरण का ट्रायल किया शुरू

Google Oneindia News

दुबई। चीन की दवा कंपनी सिनोफार्म ने अबू धाबी में अपनी वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू कर दिया है। बता दें सिनोफार्म के चाइना नेशनल बायोटेक ग्रुप (सीएनबीजी) और अबू धाबी स्थित जी42 हेल्थकेयर के बीच एक साझेदारी है। ये कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन का अब तक का पहला तीसरे चरण का ट्रायल कहा जा रहा है। ये इनएक्टिवेटेड वैक्सीन है। इनएक्टिवेटेड वैक्सीन का इस्तेमाल इंफ्लुएंजा और मीसेल्स जैसी बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।

coronavirus, china, vaccine, coronavirus vaccine, chinese company, abu dhabi, dubai, sinopharm, chinse company vaccine, phase 3 trial of coronavirus vaccine, coronavirus vaccine of china, covid-19, कोरोना वायरस, कोविड-19, वैक्सीन, चीन, कोरोना वायरस वैक्सीन, चीन की वैक्सीन, चीनी कंपनी की वैक्सीन, वैक्सीन का तीसरा चरण, दुबई, अबू धाबी

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये ट्रायल बुधवार से शुरू हो गया है और 42 दिनों तक चलेगा। अबू धाबी सरकार के जनसंचार कार्यालय के अनुसार, वैक्सी का 18-60 साल की उम्र के वॉलंटियर्स पर टेस्ट किया जा रहा है, जो अबू धाबी और अल एइन के ही रहने वाले हैं। वैक्सीन ने पहले और दूसरे चरण के ट्रायल में काफी अच्छे नतीजे दिए थे। इसके ट्रायल के रिजल्ट से पता चला था कि वैक्सीन ने 28 दिनों में दो खुराक के बाद 100 प्रतिशत वॉलंटियर्स में एंटीबॉडी उत्पन्न की थी। सिनोफार्म को बीते जून को ही ट्रायल की मंजूरी दी गई थी।

चाइना नेशनल बायोटेक ग्रुप (सिनोफार्म) के अध्यक्ष यांग शिओमिंग ने कहा था, 'जिस इनएक्टिवेटेड वैक्सीन को हमने विकसित किया है, वह कोरोना वायरस के अब तक के सभी स्ट्रेन्स (प्रकार) को कवर करती है। इसमें शिफंदी मार्केट में ट्रैक हुआ वायरस स्ट्रेन भी शामिल है।' अभी तक किसी भी कोरोना वायरस वैक्सीन को सार्वजनिक तौर पर इंसानों पर इस्तेमाल किए जाने की मंजूरी नहीं मिली है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि कम से कम 23 संभावित कोविड-19 वैक्सीन का मानव परीक्षण चल रहा है। इनमें से तीन वैक्सीन या तो अंतिम तीसरे चरण का ट्रायल शुरू कर चुकी हैं या फिर कर रही हैं। दुनियाभर में इस वायरस से अब तक 584,355 लोगों की मौत हो गई है। जबकि अभी तक इस वायरस के 196 देशों में कुल 13,582,690 मामले दर्ज किए गए हैं।

ओडिशा के आलोक मोहंती ने 3.5 लाख में बनवाया सोने का मास्क, 22 दिन में बनकर हुआ तैयारओडिशा के आलोक मोहंती ने 3.5 लाख में बनवाया सोने का मास्क, 22 दिन में बनकर हुआ तैयार

English summary
chinese company sinopharm coronavirus vaccine starts phase three trials in abu dhabi against covid-19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X