क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

China: राष्‍ट्रपति जिनपिंग को जोकर' कहने वाले बिजनेसमैन को सुनाई गई 18 साल की सजा

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन में राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की आलोचना करना कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के सदस्‍य को रेन झिकियांग भारी पड़ गया है। झिकियांग को अब 18 साल की सजा जेल में काटनी होगी। सीपीसी ने जुलाई में उन पर भ्रष्‍टाचार और दूसरे आरोप लगाए थे और अब भ्रष्‍टाचार के आरोपों के चलते ही उन्‍हें सजा सुनाई गई है। झिकियांग ने जिनपिंग को अपने एक आर्टिकल में 'जोकर' करार दिया था। 69 साल के झिकियांग चीन के बिजनेस टायकून हैं और रियल एस्‍टेट कंपनी के पूर्व चेयरपर्सन रह चुके हैं।

renzhiqiang-10.jpg

यह भी पढ़ें-तिब्‍बतियों की जासूसी करता पकड़ा गया पुलिस ऑफिसरयह भी पढ़ें-तिब्‍बतियों की जासूसी करता पकड़ा गया पुलिस ऑफिसर

क्‍यों कहा था जिनपिंग को जोकर

उन्‍हें मार्च में उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था जब उन्‍होंने कोरोना वायरस महामारी पर शी जिनपिंग की आलोचना की थी। इसी आलोचना के तहत उन्‍होंने जिनपिंग को जोकर करार दिया था। सीपीसी ने झिकियांग पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है। झिकियांग, जिनपिंग के मुखर आलोचकों में से एक हैं। अप्रैल में उनके खिलाफ जांच शुरू की गई थी। जुलाई में जब उन्‍हें पार्टी से निकाला गया तो माना गया था कि सीपीसी इस कार्रवाई के बाद देश के बिजनेस क्‍लास को सख्‍त संदेश देना चाहती है। पार्टी के निकाले जाने के अलावा कोर्ट की तरफ से रेन को निकाले जाने का ऐलान किया गया था। कोर्ट ने जो आदेश सुनाया था उसमें कहा गया था कि रेन ने गंभीर तौर पर पार्टी के राजनीतिक, संगठनात्‍मक और उसकी अखंडता को तोड़ा है। साथ ही उन्‍होंने काम और अपनी जिंदगी में अनुशासनहीनता बरती है।

सजा के खिलाफ अपील भी नहीं

झिकियांग ने पार्टी की उस शर्त को मान लिया है कि वह अपनी सजा के खिलाफ अपील भी नहीं करेंगे। कोर्ट का कहना है कि रेन ने लोगों से घूस ली और पब्लिक फंड का दुरुपयोग किया। वह चीन की सरकार रियल एस्‍टेट कंपनी हुनयान प्रॉपर्टीज के चेयरपर्सन थे। रेन पर गोल्‍फ मेंबरशिप कार्ड्स की खरीददारी का आरोप भी शामिल है। शिचेंग डिस्ट्रिक्‍ट के अनुशासन निरीक्षण आयोग की तरफ से बनाई गई डिस्ट्रिक्‍ट सुपरवाइजरी कमेटी की तरफ से सजा का ऐलान किया गया है। रेन को सोशल मीडिया पर काफी लोग फॉलो करते हैं। वह हमेशा सरकार की नीतियों का विरोध करते आए हैं। उनके विचारों को हमेशा विवादित करार दिया जाता है। साल 2016 में रेन को चीनी सोशल मीडिया पर बैन कर दिया गया था। उस समय उन्‍होंने शी की उस स्‍पीच की आलोचना की थी जिसमें उन्‍होंने बताया था कि पार्टी को किस प्रकार से सोशल मीडिया का प्रयोग करना चाहिए।

Comments
English summary
Chinese business Tycoon who called Xi a 'clown' jailed for 18 years for corruption.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X