क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ताइवान की सीमा में घुसे चीन के एंटी सबमरीन जेट्स, कुछ ही देेर में वापस भागने को हुए मजबूर

Google Oneindia News

नई दिल्ली: लद्दाख में चीन के साथ पिछले चार महीने से भारत का विवाद चल रहा है। ऐसा नहीं है कि चीन सिर्फ भारत से ही उलझता है, उसके अन्य पड़ोसी देशों से भी रिश्ते तल्ख होते जा रहे हैं। जिसमें से ताइवान भी एक है, जहां आए दिन चीनी लड़ाकू विमान घुसपैठ की फिराक में रहते हैं, लेकिन छोटा देश होने के बावजूद ताइवान चीन को सबक सिखाने से पीछे नहीं हटता है।

एंटी सबमरीन जेट्स ने की घुसपैठ

एंटी सबमरीन जेट्स ने की घुसपैठ

चीन और ताइवान के बीच नया विवाद बुधवार को हुआ, जहां चीन के दो एंटी सबमरीन फाइटर जेट्स उसकी हवाई सीमा में जा घुसे। चीन को इस बात की गलतफहमी थी कि ताइवान छोटा देश है, इस वजह से उससे टक्कर नहीं ले पाएगा और उसकी मनमानी चलती रहेगी, लेकिन वहां पर कुछ उल्टा ही हो गया। ताइवानी वायुसेना भी घुसपैठ के तुरंत बाद ही हरकत में आ गई।

वापस भागे चीनी विमान

वापस भागे चीनी विमान

ताइवानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही चीन के एंटी-सबमरीन फाइटर जेट्स उनकी हवाई सीमा में घुसे, वैसे ही ताइवान की वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने चेतावनी जारी कर दी। उन्होंने फाइटर जेट्स से साफ कह दिया कि आप तुरंत वापस अपनी सीमा में चले जाएं, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। ताइवान का आक्रमक रुख देख चीन हैरान रह गया और तुरंत अपने जेट्स वापस बुला लिए। ताइवान विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक वो अपनी हवाई सीमा की सुरक्षा करने में सक्षम है। इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

अमेरिकी अधिकारियों का है दौरा

अमेरिकी अधिकारियों का है दौरा

चीन आए दिन ताइवान की सीमा में घुसपैठ की फिराक में रहता है। इस बार घुसपैठ ऐसे वक्त में हुई जब अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी ताइवान के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी कि ताइवान की सीमा पर चीन का सुखोई-35 विमान क्रैश हो गया है। उस दौरान दावा किया गया था कि ताइवान के एयर डिफेंस सिस्टम ने चीनी विमान को मार गिराया, लेकिन बाद में ताइवान के विदेश मंत्रालय ने इस दावे को खारिज कर दिया था।

पिछले हफ्ते दी थी वार्निंग

पिछले हफ्ते दी थी वार्निंग

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते भी चीन ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया था। उस दौरान ताइवान के रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि अपनी हद मत पार करो। चीन ने फिर से अपने फाइटर जेट्स ताइवान के एयर डिफेंस आई‍डेंटिफिकेशन जोन (ADIZ) में भेजे थे। कोई गलती मत करो, ताइवान शांति चाहता है लेकिन अपने लोगों की रक्षा भी करेगा।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताइवान आईडेंटिफिकेशेन जोन जो मुख्‍य ताइवान और ताइवान के नियंत्रण में आने वाले प्रतास द्वीप पर आता है, वहां पर जेट दाखिल हुए थे।

चीन ने लद्दाख को बताया भारत का गैर-कानूनी हिस्‍सा, कहा-हम इसके अस्तित्‍व को नहीं मानते हैंचीन ने लद्दाख को बताया भारत का गैर-कानूनी हिस्‍सा, कहा-हम इसके अस्तित्‍व को नहीं मानते हैं

Comments
English summary
Chinese anti-submarine aircraft entered into Taiwan border
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X