क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

YouTube वीडियो देख कुछ ऐसा कर रही थी लड़कियां, एक की मौत और दूसरी का चेहरा खराब

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। चाइना की यूट्यूबर झोउ जिओ हुई दो लड़कियों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए तैयार हो गई है। दरअसल लड़कियों ने उनके वायरल वीडियो की नकल की थी, जिसके चलते दोनों में से एक की मौत हो गई। 25 साल को झोउ जिओ हुई को येह के नाम से भी जाना जाता है। यूट्यूब पर इसके 70 लाख सब्सक्राइबर हैं। यूट्यूबर को अनकन्वेंशनल ऑफिस कुकिंग वीडियो बनाने के लिए जाना जाता है। बीबीसी ने शुक्रवार को बताया, यूट्यूबर पर कथित तौर पर आरोप है कि 14 और 12 साल की लड़कियों ने उनके वीडियो का कॉपी करते हुए टिन के कैन पर पॉपकॉर्न बनाने की कोशिश की।

कैन में हुआ ब्‍लास्‍ट और मौत

कैन में हुआ ब्‍लास्‍ट और मौत

जब 22 अगस्त को लड़कियां सोडा के टिन कैन पर अल्कोहल गर्म करने की कोशिश कर रही थीं, उसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया, जिसके चलते 14 वर्षीय झेजे की 5 सितंबर को मौत हो गई। 12 साल की लड़की जिआयु के परिजनों के अनुसार उसे कॉस्मेटिक सर्जरी की जरूरत है। मुआवजा देने के बजाए यूट्यूबर झोउ जिओ हुई ने इस बात से इनकार किया कि वह लड़किया उनके वीडियो की नकल कर रही थी। उन्होंने कहा कि लड़कियों ने वीडियो में बताए गए तरीके के बजाय इसे गलत तरीके से किया।

यूट्यूब अपने सत्यापन कार्यक्रम में करेगी बदलाव

यूट्यूब अपने सत्यापन कार्यक्रम में करेगी बदलाव

यूट्यूब पर उपलब्ध कंटेंट को लेकर पैदा हुए एक विवाद के बीच वीडियो साझा करने वाला यह प्लेटफार्म अपने सत्यापन कार्यक्रम में आमूलचूल बदलाव पर काम कर रहा है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "जब दर्शक यूट्यूब पर आते हैं तो यह महत्वपूर्ण है कि वे जिस चैनल को देख रहे हैं, उसके क्रिएटर, आर्टिस्ट, पब्लिक फिगर या उसका प्रतिनिधित्व करनेवाली कंपनी की आधिकारिक उपस्थिति हो।"

जानिए यूट्यूब की स्पीड बढ़ाने की सबसे असरदार ट्रिक

जानिए यूट्यूब की स्पीड बढ़ाने की सबसे असरदार ट्रिक

यूट्यूब की स्पीड बढ़ाने के दो ट्रिक

  • यूट्यूब का कैशे क्लियर करें
  • वीडियो क्वॉलिटी को चेंज करें

कैसे करें कैशे क्लियर

  • सबसे पहले अपने फोन, टैबलेट या डेस्कटॉप पर क्रोम ब्राउजर में जाएं।
  • मेन्यू ऑप्शन में दिए गए तीन लाइन पर टैप करें।
  • इसके बाद फोन पर हिस्ट्री में जाकर क्लियर ब्राउजिंग डेटा पर टैप करें।
  • अगर आप डेस्कटॉप पर यूट्यूब चलाते हैं तो मोर टूल्स में जाकर क्लियर ब्राउजिंग डेटा पर टैप करें।
  • ऐंड्रॉयड, मैक और पीसी यूजर डेटा डिलीट करने के लिए टाइम रेंज भी सिलेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, आईफोन्स पर यह उपलब्ध नहीं है।

Comments
English summary
China Youtuber MS Yeah pays compensation after copycat death.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X