क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका के साथ अचानक हो सकता है बड़ा 'युद्ध', चीन ने मिलिट्री से कहा-पहली गोली हमारी तरफ से न चले

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन और अमेरिका के बीच साउथ चाइना सी पर तनाव बढ़ता जा रहा है। चीन, इस हिस्‍से में अमेरिका के साथ तनाव कम करने की कोशिशों में लगा हुआ है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट की तरफ से बताया गया है कि चीन ने अपनी मिलिट्री को आदेश दिया है कि अमेरिकी सेनाओं के साथ साउथ चाइना सी पर जारी टकराव के बीच उनकी तरफ से पहली गोली नहीं चलनी चाहिए। अमेरिका और चीन के बीच यहां पर टकराव इतना बढ़ चुका है कि किसी भी समय कोई भी हादसा स्थिति को अनियंत्रित कर सकता है।

us-china-standoff.jpg

यह भी पढ़ें-लद्दाख में IAF के लिए तैनात HAL का देसी लाइट हेलीकॉप्‍टरयह भी पढ़ें-लद्दाख में IAF के लिए तैनात HAL का देसी लाइट हेलीकॉप्‍टर

अमेरिका के साथ तनाव कम करने की कोशिशें

हांगकांग से निकलने वाले अखबार की तरफ से बताया गया है कि चीन नहीं चाहता है कि अमेरिका को स्थिति तनावपूर्ण करने का कोई और मौका मिले। सूत्रों की ओर से बताया गया है कि चीन ने अपने पायलट्स और नेवी ऑफिसर्स को ऑर्डर दिए हैं कि अमेरिकी जेट्स और वॉरशिप्‍स के साथ टकराव की स्थिति में ज्‍यादा से ज्‍यादा संयम बरतें। चीन और अमेरिका के रक्षा मंत्रियों के बीच पिछले हफ्ते फोन पर बात हुई थी। इस फोन कॉल के दौरान अमेरिका ने चीन को ज्‍यादा तवज्‍जो नहीं दी है। लेकिन कहा जा रहा है कि चीन की सरकार की सोच में बदलाव आया है। चीन की सरकार अब साउथ और ईस्‍ट चाइना सी पर बढ़ चुके तनाव को कम करने का फैसला ले चुका है।

अमेरिका को लेकर सता रही है बड़ी चिंता

पिछले माह अमेरिका ने दो एयरक्राफ्ट कैरियर्स यूएसएस निमित्‍ज और यूएसएस रोनाल्‍ड रीगन को साउथ चाइना सी पर तैनात कर दिया था। अमेरिकी नौसेना ने यहां पर चीन के दावे वाले क्षेत्र में अभ्यास किया था। साथ ही नाइट ड्रिल सर्विलांस को भी पूरा किया था। अमेरिकी जेट्स चीन के गुआनदोंग और फुजियान प्रांतों में नजर आए हैं। चीन की नेवी ने भी ताइवान और साउथ चाइना सी के करीब ड्रिल को पूरा किया था। साथ ही उसके जेट्स ने इस क्षेत्र में उड़ान भी भरी थी। अमेरिकी सेनाओं को चीन की जनता ने कागजी शेर तक करार दिया था। लेकिन सूत्रों की मानें तो चीन की सेना को इस बात की चिंता था कि अमेरिका के साथ बड़ा टकराव अचानक हो सकता है।

Comments
English summary
China tells its military not to fire first shot in stand-off with US forces.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X