क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US riots: जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद चीन को मिला नया बहाना, हांगकांग के बहाने ट्रंप पर मारा ताना

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका में जारी दंगों ने अब चीन को मौका दे दिया है कि वह अपने प्रतिद्वंदी पर हमला बोल सके। चीन ने दंगों के बीच ही अमेरिका पर ताना मारा है और वॉशिंगटन पर हांगकांग को लेकर दोहरे मानदंडों का आरोप लगाया है।45 साल के अफ्रीकी-अमेरिकी व्‍यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत से गुस्‍सा बढ़ता जा रहा है। बड़े पैमाने पर प्रदर्शन जारी हैं और अब तक 40 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

us-protest-china-us

यह भी पढ़ें-दंगों और प्रदर्शन के समय व्‍हाइट हाउस में क्‍यों अंडरग्राउंड हुए ट्रंपयह भी पढ़ें-दंगों और प्रदर्शन के समय व्‍हाइट हाउस में क्‍यों अंडरग्राउंड हुए ट्रंप

Recommended Video

USA Protest: क्या है ANTIFA, जिसपर President Donald Trump ने लगाया Ban | वनइंडिया हिंदी

जॉर्ज के अंतिम शब्‍द कराए याद

रविवार को चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता हुआ चुनयिंग ने ट्वीट किया और लिखा, 'मैं सांस नहीं ले सकती।' आपको बता दें कि 'I can't breathe' यानी 'मैं सांस नहीं ले सकता,' ये अश्‍वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड के अंतिम शब्‍द थे जिनकी 25 मई को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। जॉर्ज की मौत का एक वीडियो सामने आया था। इसमें नजर आ रहा था कि एक श्‍वेत पुलिस ऑफिसर ने अपने घुटनों की मदद से फ्लॉयड की गर्दन को दबाकर रखा था। पुलिस ऑफिसर ने करीब आठ मिनट तक उसका गला दबाया हुआ था। हुआ ने इसके साथ ही अपने अमेरिकी समकक्ष की ट्वीट का वह स्‍क्रीनशॉट भी ट्वीट किया जिसमें उन्‍होंने हांगकांग में कार्रवाई के लिए चीन की आलोचना की थी।

रूस भी हुआ हमलावर

हुआ के साथी झाओ लिजियान ने कई कमेंट्स और उन रिपोर्ट्स को रि-ट्वीट किया जिसमें अमेरिका पर दोहरे मानदंडों का आरोप लगा है। इसमें रूस के यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में जूनियर प्रतिनिधियों की तरफ से किए गए कमेंट्स भी शामिल थे जो लिजियान ने रि-ट्वीट किए थे। रूस के राजनयिकों में से ही एक थे दीमित्री पालीयानस्‍काई जिन्‍होंने लिखा, 'अमेरिका क्‍यों हांगकांग में शांति और व्‍यवस्‍था की बहाली के अधिकारी से मना कर रहा है जबकि अपने ही घर में वह परेशान लोगों की भीड़ की आवाज को निर्ममता से दबा रहा है।' आपको बता दें कि अमेरिका में अब राजधानी वॉशिंगटन डीसी समेत 40 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। देश में अश्‍वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद बड़े पैमाने पर प्रदर्शन जारी हैं। 40 शहरों में कर्फ्यू में लगा दिया गया है और 5,000 नेशनल गार्ड्स मेंबर्स को 15 राज्‍यों और वॉशिंगटन डीसी में 2,000 अतिरिक्‍त जवानों को तैनाती के लिए तैयार रखा गया है।

Comments
English summary
China taunts US over protests against Floyd's death compares unrest to Hong Kong.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X