क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफगानिस्तान में सैन्य अड्डा बनाने की फिराक में चीन

By Mohit
Google Oneindia News

काबुलः चीन की नई चाल सामने आई। अब चीन अफगानिस्तान में सैन्य अड्डा बनाने को लेकर बातचीत कर रहा है। अफगानिस्तान में सैन्य अड्डा बनाने के पीछे चीन ने तर्क दिया है कि वो अफगानिस्तान से आतंकियों के आने पर रोक लगाएगा। अफगानिस्तान के अधिकारियों के मुताबिक चीन-अफगानिस्तान के सुदूर वाखान कॉरीडोर में सैन्य अड्डा बनाने की सोच रहा है। विदेशी मीडिया में आई खबरों में मुताबिक हाल ही के कुछ महीनों में चीन और अफगानिस्तान के सैनिकों को इसी इलाके में संयुक्त गश्त लगाते देखा गया था।

China in talks over military base in remote Afghanistan: Officials

अफगान रक्षा मंत्रालय के उप प्रवक्ता मुहम्मद रादमनेश के अनुसार चीन और अफगानिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच पिछले साल दिसंबर महीने से इस मामले पर चर्चा चल रही है। हालांकि, अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

इस पूरे मामले पर अफगानिस्तान में मौजूद चीनी दूतावास के एक अधिकारी ने कहा है कि चीन-अफगानिस्तान में सिर्फ अपनी क्षमता बढ़ा रहा है। बता दें, अफगानिस्तान का ये इलाका चीन की सीमा से लगता है। ये इलाका बंजर है। इस इलाके में अफगानिस्तान के लोगों की मौजूदगी ना के बराबर है।

अफगानिस्तान में सैन्य अड्डा बनाने को लेकर चीन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं इस मामले में जानकारों की अपनी अलग-अलग राय है। चीनी जानकारों का कहना है कि अफगानिस्तान से सटे तुर्किस्तान में इस्लामिक मूवमेंट हाल में ज्यादा बढ़ी है, वहां के विद्रोही शिनजियांग प्रांत में हमले करने के लिए वाखान कॉरीडोर होकर ही आवाजाही करते हैं।

चीन को इस बात डर सता रहा है कि इराक और सीरिया से भाग रहे आइएस के आतंकी इस इलाके का इस्तेमाल चीन के खिलाफ कर सकते हैं, वहीं इस इलाके से होकर आतंकी चीन तक भी पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Modicare: जानिए किन लोगों को मिलेगा 5 लााख रुपए का स्वास्थ्य बीमा

Comments
English summary
China in talks over military base in remote Afghanistan: Officials
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X