क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने अपने दोस्त पाकिस्तान को भेज दिए अंडरवेयर से बने मास्क, पाकिस्तानी चैनल का दावा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से निकली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। हालांकि इस वायरस का कहर चीन को भी भुगतना पड़ा लेकिन दूसरी ओर अब वह अपने मित्र देशों को चिकित्सा से जुड़े उपकरण देकर मदद करने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच उसके सबसे करीबी दोस्त पाकिस्तानी मीडिया ने चीन पर बेकार क्वालिटी के मास्क देने का आरोप लगाया है। इस मामले से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है।

Recommended Video

Coronavirus: पाक Media का दावा, China ने Pakistan को भेज दिए Underwear से बने Masks | वनइंडिया हिंदी
पाकिस्तान में 2,708 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

पाकिस्तान में 2,708 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

दरअसल, कोरोना वायरस से पाकिस्तान भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में 2,708 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है जबकि 41 लोगों की इस महामारी के चलते मौत भी हो चुकी है। अपने मित्र देश को कोरोना वायरस से जूझते देख चीन ने उसकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया और महामारी से लड़ने के लिए चिकित्सा आपूर्ति पहुंचाने का वादा किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चीन ने अपना वादा तो पूरा किया लेकिन उसने सामान की क्वालिटी के मामले में अपने दोस्त पाकिस्तान को ही चूना लगा दिया।

पाकिस्तानी मीडिया का वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तानी मीडिया का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर भारतीय सेना में मेजर गौरव आर्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो चीन की पोल खोल रहा है। यह वीडियो पाकिस्तानी मीडिया का है जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि चीन ने उन्हें अंडरवेयर से बने मास्क दान में दिए हैं। वीडियो में एंकर बोल रही है, 'चाइना ने चूना लगा दिया, N95 मास्क कहकर हुकूमत को अंडर गारमेंट से बने मास्क दे दिए। सिंध हुकूमत ने भी बगैर देखे मास्क अस्पताल पहुंचा दिए जहां डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ने मास्क को मजाक करार दे दिया है।'

चीन ने पत्र लिख मास्क दान देने की जताई थी इच्छा

मीडिया रिपोर्ट्स के मिली जानकारी के मुताबिक चीन ने पाकिस्तान से शुक्रवार को एक दिन के लिए दोनों देशों के बीच की सीमा खोलने को कहा था ताकि वह कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए चिकित्सा आपूर्ति उस तक पहुंचा सके। इस सिलसिले में चीन ने पाकिस्तान को एक पत्र लिखा था जिसमें उसने कहा कि चीन के शिंजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र के गवर्नर गिलगित-बाल्टिस्तान को चिकित्सा सामग्री का एक बैच दान करना चाहते हैं।

3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

पत्र के अनुसार, गवर्नर ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मुख्य रूप से पाकिस्तान के डॉक्टरों और पैरामेडिक्स द्वारा इस्तेमाल किए गए 200,000 साधारण फेस मास्क, 2,000 एन-95 फेस मास्क, पांच वेंटिलेटर, 2000 टेस्ट किट और 2,000 मेडिकल सुरक्षात्मक कपड़े दान किए थे। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि चीन ने एन-95 फेस मास्क घटिया क्वालिटी के भेज दिए हैं जो अंडरवियर से बने हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज, 21 हजार से ज्यादा लाइक्स और 9 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे री-ट्वीट किया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना: राहुल गांधी ने कम टेस्ट को लेकर उठाए सवाल, बोले- आसमान में टॉर्च दिखाने से नहीं निकलेगा समाधान

Comments
English summary
China sends N95mask made of underwear to its friend Pakistan channel claims
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X