क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने अमेरिका पर लगाया अपने छात्रों और रिसर्चर्स को परेशान करने का आरोप

Google Oneindia News

बीजिंग। अमेरिका और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को चीन ने आरोप लगाया है और कहा है कि अमेरिका उसके छात्रों और रिसर्चर्स पर नजर रख रहा है, उन्‍हें परेशान कर रहा है और गलत तरीके से उन्‍हें हिरासत में ले रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से एक के बाद एक अमेरिका पर ये आरोप लगाए गए हैं। आपको बता दें कि अमेरिका और चीन ने एक दूसरे के कॉन्‍सुलेट्स को बंद कर दिया है। पिछले दिनों हुई इस घटना के बाद से दोनों देशों के रिश्‍तों में नया मोड़ आ गया है।

china-us-flags

यह भी पढ़ें-चीनी एप टिकटॉक को खरीदेगी माइक्रोसॉफ्ट, कंपनी का बड़ा ऐलानयह भी पढ़ें-चीनी एप टिकटॉक को खरीदेगी माइक्रोसॉफ्ट, कंपनी का बड़ा ऐलान

चीनी रिसर्चर्स अमेरिका की हिरासत में

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता वांग वेनबिन की तरफ से सोमवार को अमेरिका पर कई आरोप लगाए गए हैं। अमेरिका की तरफ से पिछले दिनों कैलिफोर्निया में एक यूनिवर्सिटी रिसर्चर जुआन तांग को जमानत देने से साफ इनकार कर दिया गया है। जुआन पर आरोप है कि उन्‍होंने अमेरिका में आने के लिए चीन की मिलिट्री और सत्‍ताधारी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी से अपने संबंधों को छिपाया है। वांग ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के प्रशासन की तरफ से चीन के शिनजियांग क्षेत्र की बड़े पैरामिलिट्री संगठन पर लगाए गए प्रतिबंधों की भी आलोचना की है। ट्रंप प्रशासन ने मानवाधिकार हनन का आरोप लगाते हुए दो अधिकारियों को भी प्रतिबंधित कर दिया है। वांग ने कहा है कि चीन का जुआन तंग को अमेरिका से बच निकलने में मदद करने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि उन्‍होंने तांग पर लगाए गए आरोपों पर कुछ नहीं कहा है। चीन ने अमेरिका से अपील की है कि वह जुआन का केस सही तरह‍ से हैंडल करे और कानून के तहत ही कार्रवाई करे। इसके अलावा उन्‍होंने तांग को मिलने वाली सुरक्षा और उनके कानूनी हितों की रक्षा करने के लिए भी ट्रंप प्रशासन से कहा है।

Comments
English summary
China says US is harassing its students and researchers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X