क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

59 ऐप्स पर बैन से तिलमिलाया चीन, कहा- भारत के भेदभावपूर्ण कदम का करेंगे विरोध

Google Oneindia News

China Oppose Apps Bans: बीजिंग। भारत सरकार के 59 चीनी एप्स को हमेशा के लिए बंद किए जाने के फैसले पर चीन तिलमिलाया हुआ है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि वह अपनी फर्मों के साथ किसी भी तरह के भेदभाव और प्रतिबंधों का विरोध करेगा।

tiktok

ऑनलाइन ब्रीफिंग में जब प्रवक्ता गाओ फेंग से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि चीन ने भारतीय अधिकारियों से प्रतिबंध को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है और आशा करता है कि दोनों देश खुले और समान व्यापारिक वातावरण बनाने के लिए काम करेंगे।

भारत ने सुरक्षा कारणों से टिकटॉक समेत 59 चीनी एप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने इन एप्स को लोगों की निजता की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था जिसके बाद भारत सरकार ने जून में इन कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद सरकार ने इन कंपनियों को जवाब देने के लिए नोटिस दिया गया था। जिसके बाद इन कंपनियों ने जवाब दिया था लेकिन सरकार इससे संतुष्ट नहीं हुई थी और इन्हें हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया गया।

भारत सरकार ने जिन 59 चीनी एप्स पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है उसमें टिकटॉक, वीचैट, अलीबाबा का यूसी ब्राउजर और कई दूसरे एप शामिल हैं। भारत सरकार पिछले साल जून से लेकर अब तक कई चरणों में 267 एप्स को बंद कर चुकी है। जून में सबसे पहले चरण में ही सरकार ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया था।

भारत-चीन के रिश्ते नए मोड़ पर, जो रास्ता चुनेंगे उसका पूरी दुनिया पर असर होगा- जयशंकरभारत-चीन के रिश्ते नए मोड़ पर, जो रास्ता चुनेंगे उसका पूरी दुनिया पर असर होगा- जयशंकर

Comments
English summary
china says oppose to ban on 59 apps
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X