क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीनी पोर्ट पर 6 महीने से फंसे भारतीय जहाज, बीजिंग बोला-इससे LAC विवाद का कोई लिंक नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन (china) के एक बंदरगाह के बाहर छह महीने से फंसे हुए भारतीय जहाज(Indian crew) को लेकर गतिरोध बरकरार है। इस मामले पर चीन ने शुक्रवार को कहा कि चीनी बंदरगाहों (Chinese ports)पर फंसे दो पोतों पर सवार भारतीय चालक दल की स्थिति और भारत के साथ बीजिंग के तनावपूर्ण रिश्तों के बीच आपस में कोई संबंध नहीं है। चीन ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जहाज कोविड-19 की वजह से फंसा हुआ है। चीनी बंदरगाह पर ऑस्ट्रेलियाई कोयले से लदे जहाज के फंसे होने के पीछे दोनों देशों के बीच बॉर्डर(india china LAC) पर गतिरोध से कोई संबंध नहीं है।

China says no link between the situation of Indian crew on two stranded ships at Chinese ports

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि, चीन के जलक्षेत्र में दो पोत खड़े हैं जिनपर चालक दल के 39 भारतीय सदस्य सवार हैं। इन पोतों को अपना माल उतारने की अनुमति नहीं दी गई है, जबकि कुछ अन्य पोत अपना माल उतार चुके हैं। इस अभूतपूर्व स्थिति की वजह से चालक दल के सदस्य गंभीर तनाव का सामना कर रहे हैं। स्वास्थ्य को लेकर उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं। क्योंकि जहाज की अधिकतर चीजें खत्म होने की कगार पर हैं।

अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि, मालवाहक पोत 'एमवी जग आनंद' चीन के हुबेई प्रांत के जिंगतांग बंदरगाह के पास गत 13 जून से खड़ा है और इसपर 23 भारतीय नाविक सवार हैं। दूसरा पोत 'एमवी अनस्तासिया' चीन के काओफीदियान बंदरगाह के पास माल उतारने के इंतजार में 20 सितंबर से खड़ा है जिसपर चालक दल के रूप में 16 भारतीय सवार हैं। बीजिंग स्थित हमारा दूतावास चीन के प्रांतीय और केंद्रीय अधिकारियों के लगातार संपर्क में है और पोत को लंगर डालने या चालक दल को बदलने की अनुमति देने का आग्रह कर रहा है।

यह पूछे जाने पर कि क्या इस घटना का संबंध भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण रिश्तों से है, इस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, हम बार-बार कह चुके हैं कि क्वारंटाइन कदमों को लेकर चीन का स्पष्ट रुख है। इस संबंध में चीन भारतीय पक्ष के लगातार संपर्क में है और उनके आग्रह का जवाब दे रहा है तथा उनके लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा, जहां तक मैं समझता हूं, चीन क्वारंटाइन संबंधी खास शर्तों के पूरा होने पर चालक दल को बदलने की अनुमति देता है, लेकिन इस तरह के चालक दल परिवर्तन के लिए जिंगतांग बंदरगाह का नाम सूची में नहीं है। वांग ने हालांकि, काओफदियान बंदरगाह पर चालक दल के 16 भरतीय सदस्यों के बारे में कोई जिक्र नहीं किया।

कौन हैं PLA के नए कमांडर Gen Jhang जिनके ऊपर होगी LAC की पूरी जिम्मेदारी ? जानिए कमजोरी और ताकतकौन हैं PLA के नए कमांडर Gen Jhang जिनके ऊपर होगी LAC की पूरी जिम्मेदारी ? जानिए कमजोरी और ताकत

Comments
English summary
China says no link between the situation of Indian crew on two stranded ships at Chinese ports
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X