क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने दी अमेरिका को युद्ध की धमकी, कहा ताइवान में दखल जरा भी बर्दाश्‍त नहीं

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन ने अमेरिका को साफ-साफ धमकी देते हुए कहा है कि अगर ताइवान पर चीन के दावे पर किसी ने भी दखल दिया जो मिलिट्री एक्‍शन लेने से भी नहीं हिचकेंगे। चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगे की ओर से यह चेतावनी आई है और उन्‍होंने यह बात सिंगापुर में आयोजित शांगरी-ला डायलॉग्‍स के दौरान कही है। फेई ने यह भी कहा है व्‍यापार के मुद्दे पर भी अमेरिका, चीन को डराने की गुस्‍ताखी हरगिज न करे।

china-taiwan

एक इंच जमीन भी किसी को लेने नहीं देंगे

मेनड्रिन भाषा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल फेंगे ने कहा कि अमेरिका जिस तरह से आजादी के नाम पर ताइवान का समर्थन कर रहा है और रणनीति तौर पर चीन के लिए अहमियत रखने वाले सागर पर ऑपरेशंस चला रहा है, वह ठीक नहीं है। वेई ने कहा कि पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी देश की एक इंच जमीन भी किसी को लेने नहीं देगी। चीन की सत्‍ताधारी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ताइवान को चीन का हिस्‍सा बताती है। ताइवान को चीन से अलग हुए 70 वर्ष हो चुके हैं और एक सिविल वॉर के बाद ताइवान चीन से अलग हुआ था।

ताइवान को मिल रही अमेरिकी मदद पसंद नहीं

चीन ने साफ-साफ कहा कि अमेरिका की ओर से ताईवान को मदद दिया जाना चीन को पसंद नहीं है। अमेरिका के जहाज ताईवान स्ट्रेट से होकर गुजरते हुएदेखे गए थे। वेई ने यह‍ भी कहा कि एशिया में चीन के सारे मिलिट्री ऑपरेशन आत्मरक्षा के लिए किए गए हैं, लेकिन यह अपने हितों की रक्षा के लिए किसी पर हमला करने से नहीं हिचकेगा। चीन ने कहा कि जब तक हमारे ऊपर हमला नहीं किया जाएगा हम किसी के ऊपर हमला नहीं करेंगे और अगर चीन और अमेरिका के बीच किसी तरह का टकराव होता है तो इसके काफी बुरे परिणाम होंगे। चीन को तोड़ने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी। आपको बता दें कि चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर के चलते संबंधों में काफी खटास आ चुकी है क्योंकि अमेरिका कई मौकों पर ताईवान का समर्थन करता रहा है।

Comments
English summary
Chinese Defence Minister Gen. Wei Fenghe has warned that China will take actions military action against US if Taiwan sea claims opposed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X