क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में फिर सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड केस , कश्‍मीर से 1,362 किमी दूर शिनजियांग प्रांत बना नया केंद्र

Google Oneindia News

बीजिंग। दिसंबर में चीन के हुबेई प्रांत के वुहान से निकला कोरोना वायरस किसी भी तरह से नियंत्रित होता नहीं दिख रहा है। सोमवार को देश में फिर से रिकॉर्ड कोविड-19 केस सामने आए हैं। सबसे ज्‍यादा केस शिनजियांग प्रांत में निकले हैं जहां पर 57 लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है। इस घटना के बाद देश में महामारी की ताजा लहर आने का डर बढ़ गया है। अप्रैल के बाद से यह पहला मौका है जब इतने बड़े स्‍तर पर कोरोना के केस सामने आए हैं। अप्रैल में चीन के कुछ शहरों में क्‍लस्‍टर्स मिले थे।

Recommended Video

Coronavirus: China में फिर हुआ Corona ब्लास्ट, फिर सामने आए रिकॉर्ड केस | वनइंडिया हिंदी
brussels-coronavirus

यह भी पढ़ें-कोरोना आपदा के बीच भारत ने की किंम जोग उन की मददयह भी पढ़ें-कोरोना आपदा के बीच भारत ने की किंम जोग उन की मदद

राजधानी उरुम्‍की में कोरोना ब्‍लास्‍ट

चीन में सोमवार को जो नए केस सामने आए हैं, वह तीन अलग-अलग प्रांतों से आए हैं। नेशनल हेल्‍थ कमीशन की तरफ से बताया गया है कि शिनजियांग की क्षेत्रीय राजधानी उरुम्‍की में जुलाई माह के मध्‍य में अचानक से कोरोना ब्‍लास्ट हुआ था। इसके अलावा 14 केसे उत्‍तरी-पूर्वी लियाओनिंग प्रांत के डालियान शहर में मिले थे। दो और केस इसके पड़ोसी प्रांत जिलिन में मिले थे और यह प्रांत नॉर्थ कोरिया से बॉर्डर साझा करता है। सोमवार को जो केस सामने आए हैं उनमें से चार केस ऐसे हैं जिनमें संक्रमण दूसरे देशों की यात्रा करके चीन आए लोगों में मिला है। राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने पिछले हफ्ते ही चार प्रांतों का दौरा किया था। चीन में 302 ऐसे केसेज पर नजर रखी जा रही है जो एसिम्‍टमैटिक हैं। सोमवार तक देश में 331 लोग संक्रमित हैं और इनमें से 21 गंभीर हालत में हैं।

बढ़ाई गई शहरों में टेस्टिंग

14 अप्रैल के बाद से कोरोना वायरस के केस में सबसे ज्‍यादा इजाफा है जब अचानक 89 केस मिले थे जिसमें ज्‍यादातर बाहर से थे। चीनी अथॉरिटीज का कहना है कि डालियन में बड़े स्‍तर पर लोगों की टेस्टिंग हो रही है। शिनजियांग में उरुम्‍की में भी टेस्टिंग का दूसरा चरण लॉन्‍च कर दिया गया है ताकि उन लोगों का पता लग सके जिन्‍हें गलत तरीके से निगेटिव करार दे दिया गया था। उरुम्‍की की आबादी 35 लाख है जबकि अब तक 23 लाख लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है। डालियान और उरुम्‍की दोनों ही शहरों में सख्‍त लॉकडाउन लगा दिया गया है। अथॉरिटीज ने यहां पर वायरस से लड़ाई के इस समय को युद्ध करार दिया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि शिनजियांग में सामने आए क्‍लस्‍टर की वजह क्‍या है जिसकी वजह से कुल 178 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Comments
English summary
China: record cases on Monday mostly are in Xinjiang region.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X