क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने दक्षिण चीन सागर में फिर तैनात की मिसाइलें

चीन ने पिछले हफ़्ते विवादित दक्षिण चीन सागर में तैनात अपनी जो मिसाइलें हटा ली थीं उन्हें एक बर फिर से वहीं तैनात कर दी हैं.

मिसाइलों की फिर से तैनाती की बात सैटलाइट इमेज के ज़रिए सामने आई है.

इसराइल में मौजूद सरकार और सेनाओं को सैटलाइट इमेज देने वाली एजेंसी इमेजसैट इंटरनेशनल (आईएसआई) ने कहा है कि ये तस्वीरें शुक्रवार को ली गई थीं. एजेंसी ने तस्वीरों के आधार पर कहा है

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
दक्षिण चीन सागर
ImageSat International
दक्षिण चीन सागर

चीन ने पिछले हफ़्ते विवादित दक्षिण चीन सागर में तैनात अपनी जो मिसाइलें हटा ली थीं उन्हें एक बर फिर से वहीं तैनात कर दी हैं.

मिसाइलों की फिर से तैनाती की बात सैटलाइट इमेज के ज़रिए सामने आई है.

इसराइल में मौजूद सरकार और सेनाओं को सैटलाइट इमेज देने वाली एजेंसी इमेजसैट इंटरनेशनल (आईएसआई) ने कहा है कि ये तस्वीरें शुक्रवार को ली गई थीं. एजेंसी ने तस्वीरों के आधार पर कहा है कि चीनी मिसाइलें वूडी द्वीप पर उसी जगह पर फिर से तैनात कर दी गई हैं जहां से वो सप्ताह भर पहले हटाई गई थीं.

विवादित दक्षिण चीन सागर को लेकर अमरीका और चीन पहले ही आमने-सामने हैं. एसे में चीन के इस क़दम को दोनों देशों में बढ़ते तनाव के तौर पर देखा जा रहा है.

इमेजसैट इंटरनेशनल दो इसराइली सैटलाइट ईआरओएस बी और सी से मिले डेटा का विश्लेषण करती है.

दक्षिण चीन सागर
ImageSat International
दक्षिण चीन सागर

ये मिसाइलें ज़मीन से हवा में मार करने वाली हैं. एक सप्ताह पहले इन्हें वूडी द्वीप में ही तैनात किया गया था. चीन में इस द्वीप को योंगशिंग द्वीप कहा जाता है.

आईएसआई ने तीन जून को कई सैटलाइट तस्वीरें जारी की थीं और इन्हीं तस्वीरों के आधार पर मिसाइल तैनाती की बात कही जा रही थी.

मिसाइलों के बरे में ख़ुफ़िया जानकारी पर नज़र रखने वाली संस्था इंटेलीप्लस के अनुसार ये मिसाइल HQ-9 हैं जिन्हें शायद कुछ वक्त के लिए गराज में रख दिया गया होगा.

https://twitter.com/intellipus/status/1004459539826176002

पिछले हफ़्ते अमरीका ने परमाणु हथियारों से लैस दो लड़ाकू विमान विवादित द्वीप के ऊपर से उड़ाए थे. इसके बाद तनाव कम करने के लिए चीन ने अपनी मिसाइलें वहां से हटा ली थीं.

अमरीका ताइवान जलडमरू मध्य में भी युद्धपोत भेजने पर विचार कर रहा है और इसके साथ ही दक्षिण चीन सागर में गश्ती के लिए नेवी का इस्तेमाल कर सकता है.

दक्षिण चीन सागर
ImageSat International
दक्षिण चीन सागर

अमरीका ये भी कोशिश कर रहा है कि वो अपने सहयोगी फ़्रांस और ब्रिटेन के साथ दक्षिण चीन सागर में एकजुटता का प्रदर्शन करे. यहां तक की इस इलाक़े में सैन्य मौजूदगी को लेकर भी बात हो रही है ताकि चीन से मुक़ाबला किया जा सके.

आईएसआई का कहना है कि चीन ने अस्थायी तौर पर मिसाइलें हटाई थीं.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छप एक ख़बर के अनुसर चीन के विशेषज्ञों का ये मानना है कि मिसाइलें तनाव को कम करने के लिए अस्थायी तौर पर हटाई गई थीं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
China re-deployed missiles in South China Sea
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X