क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लीक दस्तावेजों ने खोली चीन की पोल, अल्पसंख्यकों के खिलाफ जिनफिंग ने दिए 'नो मर्सी' के आदेश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन के शिनजियांग प्रांत में रहने वाले उइगर मुसलमान अल्पसंख्यकों को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। जिसके बाद चीन की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने अपने अधिकारियों को अलगाववाद और आतंकवाद के खिलाफ 'जरा भी दया ना' दिखाने का आदेश दिया है। मानवाधिकार समूहों और बाहरी विशेषज्ञों ने कहा कि सुदूर पश्चिमी क्षेत्र में फैले नजरबंदी शिविरों में 10 लाख से ज्यादा उइगर और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों को रखा गया है।

china President Xi Jinpings directives to show absolutely no mercy on Uighurs,other Muslims
लीक हुए रिपोर्ट्स के हवाले यूएस मीडिया में कहा गया कि, शिनजियांग प्रांत में पिछले तीन सालों से राष्ट्रपति शी जिनफिंग के आदेश के बाद लाखों उइगर और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों को नजरबंदी कैंपों में बंद कर रखा है। टाइम्स द्वारा हासिल किये गए 403 पन्नों वाले आंतरिक दस्तावेज कम्युनिस्ट पार्टी की बेहद गोपनीय विवादास्पद कार्रवाई के बारे में अभूतपूर्व विवरण पेश करते हैं जिनकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय और खासकर अमेरिका ने कड़ी आलोचना की है

अखबार ने अपनी रिपोर्ट्स में कहा कि इन दस्तावेजों में शी के कुछ, पूर्व के अप्रकाशित भाषणों के साथ ही उइगर आबादी पर निगरानी और नियंत्रण को लेकर दिए गए निर्देश व रिपोर्ट शामिल हैं। लीक दस्तावेजों से यह भी लगता है कि इस कार्रवाई को लेकर सत्ताधारी पार्टी के अंदर भी असंतोष की खबरें आ रही हैं। ये दस्तावेज चीनी राजनीतिक व्यवस्था से जुड़े एक अनाम शख्स ने लीक किए जिसने यह उम्मीद जताई कि यह खुलासा शी समेत नेतृत्व को बड़े पैमाने पर हिरासत के दोष से बचने से रोकेगा।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, दक्षिणपश्चिम चीन में अल्पसंख्यक उइगर उग्रवादियों द्वारा एक रेलवे स्टेशन पर 31 लोगों की हत्या करने के बाद अधिकारियों को 2014 में दिये गए भाषण में शी ने 'आतंकवाद, घुसपैठ और अलगाववाद' के खिलाफ पूर्ण संघर्ष का आह्वान करते हुए 'तानाशाही के अंगों' का इस्तेमाल करने और 'किभी भी तरह की दया नहीं' दिखाने को कहा था।

पृथ्वीराज चव्हाण बोले-शिवसेना-कांग्रेस की बैठक के बाद कल पता चलेगा हम आगे बढ़ेंगे या नहींपृथ्वीराज चव्हाण बोले-शिवसेना-कांग्रेस की बैठक के बाद कल पता चलेगा हम आगे बढ़ेंगे या नहीं

Comments
English summary
china President Xi Jinping's directives to show absolutely no mercy on Uighurs,other Muslims
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X