क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन के इस नए अत्याधुनिक जंगी जहाज की अमेरिका और भारत पर निगाहें, जानिए इसकी खासियत

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन ने 2012 में अपना पहला एयरक्राफ्ट कैरियर को लॉन्च कर पूरी को दुनिया को हैरानी में डाल दिया था। इस बार चीन ने दूसरा अत्याधुनिक एयरक्राफ्ट कैरियर तैयार कर लिया है, जो पूरी तरह से हथियारों से लेस और ऑपरेशनल वॉरशिप है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (PMLN) के लिए यह टाइप 001A (CV-17) एयरक्राफ्ट कैरियर 26 अप्रैल को लॉन्च होगा। चीन ने पहला अपना पहला एयरक्राफ्ट लियाउनिंग को 80 के दशक में सोवियत यूनियन से खरीदा था। चीन का यह 001A (CV-17) एयरक्राफ्ट कैरियर अपने ही देश में बनकर तैयार हुआ है, जो अपनी नैवी की ताकत को दोगुनी कर देगा।

भारत और अमेरिका की निगाहें होगी चीन के इस जंगी जहाज पर

भारत और अमेरिका की निगाहें होगी चीन के इस जंगी जहाज पर

चीन अपने दूसरे एयरक्राफ्ट कैरियर को बोहाई सागर और येलो सागर में टेस्ट के लिए उतारेगा। जिस पर जापान, भारत, अमेरिका, और ऑस्ट्रेलिया समेत सभी दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों की नजर बनी रहेगी। यानि, चीन के पास अब दो हथियारों से लेस और ऑपरेशनल एयर क्राफ्ट कैरियर होंगे, जो अपनी सीमा से कहीं भी फायर करने में सक्षम है। इस बीच चीन ऐसे ही 2 और एयक्राफ्ट बनाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि इसका डिजाइन बिल्कुल पूराने वाले लियाउनिंग एयरक्राफ्ट कैरियर की तरह ही है।

44 एयरक्राफ्ट ले जाने की क्षमता रखता है जंगी जहाज

44 एयरक्राफ्ट ले जाने की क्षमता रखता है जंगी जहाज

चीन का यह एयरक्राफ्ट कैरियर 70,000 टन से भी ज्यादा वजन वहन करने की क्षमता रखता है, जिसमें ईंधन तेल और विमान भंडार के अतिरिक्त बंकरेज है। यह एयरक्राफ्ट कैरियर लियोउनिंग से भी बड़ा है, जो कुल 44 एयरक्राफ्ट ले जाने की ताकत रखता है। इसके अलावा टाइप 001 A के वायु विंग में 24 और 32 J-15 मल्टी रोल एयरक्राफ्ट, 6 एंटी-पनडुब्बी हेलीकॉप्टर, 4 प्रारंभिक चेतावनी देने वाले हेलीकॉप्टर और 2 ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर को ले जाने की क्षमता रखता है। समुद्र में 57 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ना वाला यह एयरक्राफ्ट कैरियर
इसके अलावा 1,033 फीट लंबाई वाले इस विशाल एयरक्राफ्ट कैरियर का बीम 246 फीट है।

वेई वेन हो सकता इसका नाम

वेई वेन हो सकता इसका नाम

इस जहाज के छत पर कंट्रोल टॉवर को छोटा बनाया गया है, जिससे एयरक्राफ्ट को पार्क करने में आसानी होगी। इसमें रडार को एक नए चयन के साथ फिट किया गया है, जो जहाज को अधिक आत्मरक्षा प्रदान करने का कम करेगा। यह जहाज विशाल होने की वजह से अधिक मात्रा में हथियारों को फिट करने और पतवारों को रखने की भी सुविधा है। हालांकि, अभी तक इसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस एयरक्राफ्ट कैरियर का नाम 'वेई वेन' हो सकता है।

Comments
English summary
China’s new aircraft carrier ready to launch, America and India taking notice
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X