क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नैन्सी से चिढ़ गया 'ड्रैगन', अब चीन की नई चाल से अमेरिका के उड़ जाएंगे होश! जानें क्या है 'मास्टर प्लान'

रिपोर्ट्स के मुताबिक पेलोसी के आज ताइवान जाने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, नैन्सी ताइपे में सरकारी अधिकारियों के साथ निर्धारित बैठकों में शामिल होंगी।

Google Oneindia News

बीजिंग, 2 अगस्त: अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (House of Representative) की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (nancy pelosi) का एशिया दौरे पर हैं। खबर है कि वे आज ताइवान का दौरा कर सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ चीन पहले ही इस दौरे को लेकर अमेरिका को धमकी दे चुका है। अब खबर है कि, नैन्सी पेलोसी की मंगलवार को ताइवान की संभावित यात्रा से पहले बीजिंग आज से यानी की 2 से लेकर 6 अगस्त तक दक्षिण चीन सागर में सैन्य अभ्यास करेगा।

आज से सैन्य अभ्यास करेगा चीन

आज से सैन्य अभ्यास करेगा चीन

अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी की मंगलवार को ताइवान की संभावित यात्रा से पहले, आसियान में चीनी राजदूत देंग शीजुन ने कहा कि बीजिंग 2-6 अगस्त तक दक्षिण चीन सागर में सैन्य अभ्यास करेगा। आसियान में चीनी राजदूत देंग जिजुन ने कहा है कि, चीन आज से दक्षिण चीन सागर में सैन्य अभ्यास करने जा रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, "हैनान मैरीटाइम सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, चीन 2-6 अगस्त तक South China Sea में सैन्य अभ्यास करेगा। इस दौरान प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

क्या नैन्सी ताइवान का दौरा कर पाएंगी?

क्या नैन्सी ताइवान का दौरा कर पाएंगी?

वहीं,रिपोर्ट्स के मुताबिक पेलोसी के आज ताइवान जाने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, नैन्सी ताइपे में सरकारी अधिकारियों के साथ निर्धारित बैठकों में शामिल होंगी। वहीं, आज से चीन साउथ चाइना सी में मिलिट्री ड्रिलिंग करेगा। सुरक्षा कारणों से इस दौरान हवाई मार्ग और जल क्षेत्र से आने-जाने की मनाही होगी।

चीन की चाल

चीन की चाल

बता दें कि, चीन ऐसे समय में सैन्य अभ्यास शुरू कर रहा है, जब अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी एशिया के कई देशों के दौरे पर हैं। वे आज ताइवान जा सकती हैं, ऐसे में चीन ने अपनी चाल चलते हुए नैन्सी को ताइवान जाने से रोकने के लिए तरह-तरह के पैंतरे आजमा रहा है।

ताइपे जाएंगी नैन्सी पेलोसी

ताइपे जाएंगी नैन्सी पेलोसी

ताइवान की मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि नैन्सी पेलोसी मलेशिया की यात्रा करने के बाद ताइपे जाएंगी। दूसरी तरफ, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा कि, चीन अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर खासा नाराज है और अगर नैन्सी ताइवान की यात्रा करती हैं तो बीजिंग मिसाइल दाग सकता है या फिर हवाई हमले भी कर सकता है। बता दें कि, चीन नैन्सी पेलोसी की यात्रा को लेकर अमेरिका को कड़ी चेतावनी दे चुका है। चीन ने कहा है कि अगर नैन्सी ताइपे की यात्रा करती हैं तो उसकी सेना कड़ा जवाब देगी और इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। वहीं, खबर है कि, इस कड़ी चेतावनी के बावजूद पेलोसी के ताइवान की यात्रा करने की संभावना है।

चीन कर सकता है सैन्य कार्रवाई

चीन कर सकता है सैन्य कार्रवाई

बता दें कि, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी एशिया के दौरे पर हैं। वहीं, ताइवान और अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स का कहना है कि नैन्सी ताइपे जाने की योजना बना रही हैं, लेकिन अमेरिकी सरकार ने इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की है। बता दें कि, ताइवान एक स्व-शासित द्वीप है, लेकिन चीन हर बार इस बात का दावा करता रहा है कि, वह ताइवान को एक अलग प्रांत के रूप में देखता है और ऐसे में अगर नैन्सी पेलोसी ताइपे जाती हैं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए अमेरिका को तैयार रहना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : नैन्सी पेलोसी का ताइवान दौरा! चीन हुआ बेचैन, सैन्य कार्रवाई की दे दी धमकी, अमेरिका ने चेतायाये भी पढ़ें : नैन्सी पेलोसी का ताइवान दौरा! चीन हुआ बेचैन, सैन्य कार्रवाई की दे दी धमकी, अमेरिका ने चेताया

Comments
English summary
Ahead of US House Speaker Nancy Pelosi's possible visit to Taiwan on Tuesday, Chinese Ambassador to ASEAN Deng Xijun said that Beijing will hold military exercises in the South China sea from August 2-6.Maritime entry during the drill will be prohibited, the Chinese envoy said citing Hainan Maritime Safety Administration.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X