क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: अंतरिक्ष में इतिहास का सबसे बड़ा मिशन शुरू, स्पेस में चीन बनाएगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड

चीन ने इतिहास का सबसे बड़ा मिशन लॉंच किया है और तीन अंतरित्रक्ष यात्रियों को 6 महीने के लिए स्पेस स्टेशन भेजा है।

Google Oneindia News

बीजिंग, अक्टूबर 16: स्पेस टेक्नोलॉजी क्षेत्र में चीन लगातार नये नये रिकॉर्ड बना रहा है और इस बार चीन को रिकॉर्ड बनाने जा रहा है, वो ऐतिहासिक है। चीन ने शनिवार को अपने अंतरिक्ष स्टेशन पर छह महीने के मिशन के लिए तीन अंतरिक्ष यात्रियों के दल को रवाना किया है। चीन के ये अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा वक्त तक रहने का रिकॉर्ड बनाने वाले हैं।

चीन का ऐतिहासिक मिशन

चीन का ऐतिहासिक मिशन

चीन लगातार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा को टक्कर दे रहा है और काफी तेजी के साथ अपने अंतरिक्ष मिशन को आगे बढ़ा रहा है। चीनी मीडिया के मुताबिक, आर्बिटिंग स्ट्रक्चर का काम पूरा किए जाने की पृष्टभूमि में चीन के अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन में 6 महीने तक रहेंगे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा। तीन अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने वाले शेनझोउ-13 अंतरिक्ष यान को लॉन्ग मार्च -2 एफ रॉकेट द्वारा शनिवार सुबह 12 बजकर 25 बजे (4225 जीएमटी शुक्रवार) लॉन्च किया गया था। उम्मीद है कि ये अगले 6 घंटों के भीतर तियान्हे मॉड्यूल के साथ जुड़ जाएगा।

Recommended Video

Space Mission: 6 महीने Space Station पर रहेंगे चीन के 3 Astronaut, ऐतिहासिक रिकॉर्ड | वनइंडिया हिंदी
पहले 90 दिनों का मिशन

पहले 90 दिनों का मिशन

मिशन की शुरुआती 90 दिनों के अंदर तीन यात्रियों दल अलग अलग परीक्षण करेगा। इसके अलावा चीनी अंतरिक्ष यात्रियों का दल अंतरिक्ष में दो स्पेस वॉक करेगा और फिर पृथ्वी पर लौटने से पहले एक 10-मीटर (33-फुट) का मैकेनिकल हैंड की तैनाती करेगा। चीन ने अपने इस स्पेस मिशन को अंजाम देने के लिए काफी अनुभवी अंतरिक्ष यात्रियों को चुना है। जिनमें पायलट जाई जियांग (55), वांग यपिंग (41) और इसके अलावा तीसरे अंतरिक्ष यात्री का नाम ये गुआंगफू (41) हैं। ये पहला मौका है, जब चीन ने किसी महिला को अंतरिक्ष मिशन के लिए चुना है, और उन्हें अंतरिक्ष में भेजा है।

गीत गाकर मिशन की शुरूआत

गीत गाकर मिशन की शुरूआत

जब चीन का ये ऐतिहासिक मिशन का आगाज हो रहा था, उस वक्त चीन में काफी उत्साह देखा जा रहा था और चालक दल को ऊर्जा देने के लिए एक सैन्य बैंड और वहां मौजूद तमाम समर्थक चीनी देशभक्ति गाना गा रहे थे। 'ओ टू मदरलैंड' गाना गाकर अंतरिक्ष यात्रियों का उत्साहवर्धन किया जा रहा था, जो चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम में निवेश किए गए राष्ट्रीय गौरव को रेखांकित करता है जो पिछले कुछ सालों में काफी तेजी के साथ आगे बढ़ा है। चीन के ये अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में चायनीज स्टेशन के विस्तार की तैयारी करेंगे, उसके साथ अंतरिक्ष स्टेशन में नये उपकरणों की तैनाती करेंगे और मॉड्यूल में रहने की स्थिति का आकलन करने और अंतरिक्ष चिकित्सा और अन्य क्षेत्रों में प्रयोग करने की स्थितियां तैयार करेंगे।

स्पेस स्टेशन बना रहा है चीन

स्पेस स्टेशन बना रहा है चीन

चीन के सैन्य-संचालित अंतरिक्ष कार्यक्रम ने अगले दो वर्षों में स्पेस स्टेशन को पूरी तरह कार्यात्मक बनाने के लिए कई चालक दल भेजने की योजना बनाई है। शेनझोउ-13 इस कंस्ट्रक्शन का पांचवां मिशन है, जिसमें आपूर्ति देने के लिए चालक दल के बिना यात्राएं शामिल हैं। अब तक दो मॉड्यूल, मेंगटियन और वेंटियन पूरा हो चुका है। चीन के स्पेस स्टेशन का वजन लगभग 66 टन होगा, जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के आकार का एक हिस्सा है, जिसने 1998 में अपना पहला मॉड्यूल लॉन्च किया था और पूरा होने पर इसका वजन लगभग 450 टन होगा।

मिशन पर चीन का बयान

चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग में अन्य देशों के साथ सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि, मनुष्यों को अंतरिक्ष में भेजना "मानव जाति का सामान्य उद्येश्य" था, और चीन "अंतरराष्ट्रीय सहयोग और आदान-प्रदान की गहराई और विस्तार को जारी रखेगा" और "ब्रह्मांड के रहस्य की खोज में सकारात्मक योगदान देगा"। चीनी कार्यक्रम की गुप्त प्रकृति और करीबी सैन्य संबंधों पर अमेरिकी आपत्तियों के कारण चीन को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर रखा गया था, जिससे उसे स्थायी स्टेशन पर शुरू करने से पहले दो प्रयोगात्मक मॉड्यूल लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया था।

बृहस्पति के 'चंद्रमा' पर मिले जीवन के दुर्लभ निशान, वैज्ञानिकों के हाथ लगे एलियन जिंदगी के अहम सबूतबृहस्पति के 'चंद्रमा' पर मिले जीवन के दुर्लभ निशान, वैज्ञानिकों के हाथ लगे एलियन जिंदगी के अहम सबूत

Comments
English summary
China has launched the biggest mission in history and sent three astronauts to the space station for 6 months.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X