क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका से तनातनी के बीच चीन ने बढ़ाई सैन्य गतिविधियां, इस बात को लेकर चिढ़ा है ड्रैगन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच हाल के दिनों तनातनी देखने को मिली है। अमेरिकी के मंत्री एलेक्स अजार के ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग-वेन से मुलाकात ने दोनों देशों में तनाव को एकदम बढ़ा दिया है। ताइवान पर चीन अपने क्षेत्र होने का दावा जताता है लेकिन अमेरिकी मंत्री अजार पिछले तीन दिनों से ताइवान में हैं, जिससे चीन खुश नहीं है। चीन ने इस बीच सैन्य अभ्यास को बढ़ा दिया है। एक चीनी थिंक टैंक का कहना है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) अमेरिका के गुआम द्वीप के पास लाइव-फायर अभ्यास करने पर विचार कर रही है।

China increases military drills as tensions with america heat up

चीन ने हाल के हफ्तों में अपने सैन्य गतिविधियों और अभ्यास में काफी तेजी दिखाई है। खासतौर से जुलाई में अमेरिका की ओर से दक्षिण चीन सागर में जो अभ्यास किए गए, उनसे चीन काफी खफा है। दक्षिण चीन सागर को लेकर कई बार अमेरिका चीन की आलोचना कर चुका है।

हाल का तनाव अमेरिकी मंत्री की ताइवा यात्रा से है। अमेरिकी मंत्री अजार ने तीन दिनों का ताइवान दौरा किया है। सोमवार सुबह अजार ने ताइवान की राष्ट्रपति मिलकर इस द्वीप की पहचान संप्रभु राष्ट्र के तौर पर किए जाने की वकालत की। जाहिर है इसका मकसद सीधे चीन को चिढ़ाने का ही है। 1979 में ताइवान के साथ खत्म हुए संबंध के बाद यह अमेरिका की ओर से पहला उच्चस्तरीय दौरा है, जिसकी चीन की ओर से कड़ी आलोचना की गई है। चीन ने एलेक्स अजार के इस दौरे को शांति और स्थिरता के लिए खतरा बताया है।

चीन की एक तरफ अमेरिका से तनातनी चल रही है तो वहीं भारत से भी बीते तीन महीने से वो लद्दाख में उलझा हुआ है। कई स्तर की बातचीत भारत और चीन के बीच हो चुकी है लेकिन चीन अभी भी पीछे हटने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें- India-China faceoff: लद्दाख में टकराव को 100 दिन पूरे, चीन बोला-भारत के साथ चाहते हैं शांतिये भी पढ़ें- India-China faceoff: लद्दाख में टकराव को 100 दिन पूरे, चीन बोला-भारत के साथ चाहते हैं शांति

Comments
English summary
China increases military drills as tensions with america heat up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X