क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत से तीन गुना ज्‍यादा हुआ चीन का डिफेंस बजट, 200 बिलियन डॉलर के पहुंचा करीब

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन ने मंगलवार को अपने रक्षा बजट का ऐलान किया और अब रक्षा बजट में राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने 7.5 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। भारत के उत्‍तर में स्थित उसका यह पड़ोसी अपनी सेनाओं पर खर्च करने के मामले में दुनिया में नंबर दो पर है। चीनी रक्षा बजट इस वर्ष बढ़कर 177.61 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है जोकि भारत के रक्षा बजट से तीन गुना ज्‍यादा है।बाकी देशों से अगर तुलना करें तो चीन का डिफेंस बजट इसकी जीडीपी का 1.3 प्रतिशत है। जबकि बाकी विकासशील देश जीडीपी का दो प्रतिशत डिफेंस बजट पर खर्च कर रहे हैं।

पिछले वर्ष की तुलना में कम

पिछले वर्ष की तुलना में कम

साल 2019 में चीन का रक्षा बजट 1.19 ट्रिलियन युआन यानी 177.61 बिलियन डॉलर है। मंगलवार को चीन की नेशनल पीपुल्‍स कांग्रेस (एनपीसी) में पेश किए जाने वाले ड्राफ्ट में नए रक्षा बजट की जानकारी दी गई है। मंगलवार से एनसीपी का सत्र शुरू हो रहा है। हालांकि इस वर्ष यह रक्षा बजट पिछले वर्ष की तुलना में कम है। पिछले वर्ष चीन का रक्षा बजट 8.1 प्रतिशत बढ़ाया गया था। चीन ने साल 2015 तक अपने रक्षा बजट में लगातार इजाफा कर रहा था और इसे दोहरी संख्‍या तक लेकर गया है। साल 2016 से उसने रक्षा बजट में कमी करनी शुरू की है।

सेनाओं पर खर्च करने के मामले में नंबर दो

सेनाओं पर खर्च करने के मामले में नंबर दो

चीन ने साल 2016 में अपनी सेनाओं के लिए 7.6 प्रतिशत, साल 2017 में सात प्रतिशत और साल 2018 में 8.1 प्रतिशत खर्च तय किया था। इस वर्ष के इजाफे के साथ ही चीन का सैन्‍य खर्च करीब 200 बिलियन डॉलर के करीब तक पहुंच गया है। अमेरिका के बाद अब चीन मिलिट्री पर खर्च करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। वहीं अगर भारत की बात करें तो चीन से आया यह आंकड़ा भारत के लिए थोड़ा परेशान करने वाला है। भारत ने इस वर्ष अपने डिफेंस बजट 6.87 प्रतिशत बढ़ाकर 3.18 लाख करोड़ कर दिया है। पिछले वर्ष रक्षा बजट 2.98 लाख करोड़ था।

भारत के लिए चिंता का विषय

भारत के लिए चिंता का विषय

विशेषज्ञों की मानें तो चीन और पाकिस्‍तान जब दोनों देश अपनी मिलिट्री क्षमताओं में इजाफा कर रहे हैं भारत का यह बजट काफी कम है। हाल ही के कुछ वर्षों में चीन ने अपनी सेनाओं में बड़ा सुधार किया है। चीन की एयरफोर्स और इसकी नेवी ने अपना प्रभाव बढ़ाया है जबकि पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी यरनी पीएलए ने तीन लाख सैनिकों की कटौती की है। इसके बाद भी चीन की आर्मी दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी है और दो मिलियन जवान अलग-अलग रैंक्‍स पर हैं।

राष्‍ट्रपति ने युद्ध के लिए सेना को तैयार रहने को कहा

राष्‍ट्रपति ने युद्ध के लिए सेना को तैयार रहने को कहा

चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रण किया है कि वह पीएलए को इस सदी के मध्‍य तक 'वर्ल्‍ड क्‍लास' बनाकर रहेंगे। इसके साथ ही उन्‍होंने बार-बार सेना को युद्ध के लिए रेडी रहने को भी कहा है। चीन का डिफेंस बजट ऐसे समय में बढ़ा है जब साउथ चाइना सी पर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। चीन के डिफेंस बजट को एनपीसी के प्रवक्‍ता झांग येसुई ने सही करार दिया है। उन्‍होंने कहा है कि यह इजाफा राष्‍ट्रीय सुरक्षा की सभी जरूरतों को पूरा करेगा और साथ ही मिलिट्री में सुधार लाएगा। झांग ने कहा है कि चीन हमेशा शांति पूर्वक विकास करने में भरोसा करता है। यह कभी किसी और देश के लिए खतरा नहीं बनना चाहता है।

Comments
English summary
China, the world's second largest military spender after the US, Tuesday announced a 7.5 per cent increase in its defence budget for this year, hiking it to a whopping USD 177.61 billion.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X