एशियन कप की मेजबानी से चीन ने वापस लिया अपना नाम, बताई ये वजह
बीजिंग, 14 मईः चीन ने 2023 एशियन कप फाइनल की मेजबानी छोड़ दी है। इसके पीछे की वजह कोरोना संक्रमण के कारण देश में पैदा हुआ गंभीर संकट बताया जा रहा है। शनिवार को एशियाई फुटबाल परिसंघ ने बताया कि चीन ने 2023 में होने वाले एशियन कप की मेजबानी छोड़ दिया है।

24
टीमें
लेती
हैं
हिस्सा
एशियन
कप
चार
साल
में
एक
बार
आयोजित
किया
जाता
है।
इसमें
सभी
महाद्वीप
के
कुल
24
राष्ट्रीय
टीमें
भाग
लेती
हैं।
ये
आयोजन
16
जून
से
16
जुलाई
2023
में
10
अलग-अलग
शहरों
में
होना
था।
परिसंघ
ने
एक
बयान
में
कहा,
"चीनी
फुटबॉल
संघ
(सीएफए)
के
साथ
व्यापक
चर्चा
के
बाद,
एशियाई
फुटबाल
परिसंघ
को
सीएफए
द्वारा
आधिकारिक
तौर
पर
सूचित
किया
गया
है
कि
वह
एएफसी
एशियन
कप
2023
की
मेजबानी
नहीं
कर
पाएगा।"
2004 में चीन कर चुका मेजबानी
तीन साल पहले चीन को एशियाई कप 2023 की मेजबानी का अधिकार मिला था। चीन इससे पहले 2004 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है जहां टीम फाइनल में जापान से हार गयी थी।