क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्‍सा न बताने वाले 30,000 मैप नष्‍ट

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन में कस्‍टम ऑफिशियल्‍स ने दुनिया के ऐसे 30,000 नक्‍शों (मानचित्र) को नष्‍ट कर दिया है जिसमें अरुणाचल प्रदेश को उसकी सीमा में नहीं दिखाया गया था। चीन, भारत के नॉर्थ ईस्‍ट राज्‍य अरुणाचल को साउथ तिब्‍बत का हिस्‍सा बताता है। साथ ही इस पर भारत के दावे को भी हमेशा खारिज करता आया है। इसके अलावा चीन को हमेशा ही इस बात पर एतराज रहता है कि आखिर भारतीय नेता क्‍यों समय-समय पर इस राज्‍य का दौरा करते रहते हैं।

india-china-arunachal-pradesh

ताइवान को भी बताया गया अलग देश

एक मीडिया रिपोर्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सिर्फ अरुणाचल ही नहीं बल्कि ताइवान को भी चीन की सीमा में नहीं दिखाया गया था। भारत अरुणाचल पर चीन के दावे को नहीं मानता है। भारत की तरफ से हमेशा कहा गया है कि अरुणाचल, उसका एक आतंरिक हिस्‍सा है और ऐसे में चीन को यहां पर किसी भी भारतीय नेता के जाने पर एतराज नहीं होना चाहिए। भारतीय नेता अरुणाचल उसी तरह से जाएंगे जैसे कि देश के बाकी हिस्‍से में जाते हैं। चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स में कहा गया है कि जो मैप नष्‍ट किए गए हैं वह एक अज्ञात देश के बारे में बता रहे थे। इन नक्‍शों में ताइवान को एक अलग देश के तौर पर दिखाया गया है।

विवाद सुलझाने के लिए 21 दौर की वार्ता

भारत और चीन के बीच अब तक सीमा विवाद को सुलझाने के लिए 21 दौर की वार्ता हो चुकी है। दोनों देशों के बीच 3,488 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) को लेकर विवाद है। अरुणाचल कही ही तरह चीन ताइवान को अपना हिस्‍सा बताता है। वहीं ग्‍लोबल टाइम्‍स के मुताबिक इनमें भारत और चीन की सीमा का भी गलत विवरण दिया गया था। नक्‍शों को किंगदाओ में नष्‍ट किया गया है। चीन की इंटरनेशनल लॉ ऑफ चाइना फॉरेन अफेयर्स यूनिवर्सिटी में प्रोफेस ल्‍यू वेनझोंग ने इस कदम को पूरी तरह से कानूनी करार दिया है। उन्‍होंने कहा है कि ताइवान और साउथ तिब्‍बत दोनों ही चीन का हिस्‍सा हैं। यह भी पढ़ें-चीनी विशेषज्ञ बोले अमेरिकी एफ-16 ने नहीं बल्कि चीनी फाइटर जेट JF-17 ने गिराया था मिग-21 को

Comments
English summary
China has destroyed 30,000 ‘incorrect' world maps for not showing Arunachal Pradesh in its territory.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X