क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आक्रामक हुआ चीन: अमेरिका को जवाब देने के लिए साउथ चाइना सी पर तैनात सुखोई फाइटर जेट

चीन ने साउथ चाइना सी पर अमेरिकी निगरानी के जवाब में सुखोई-35 फाइटर जेट भेजे हैं। साउथ चाइना सी एक विवादित इलाका है जिस पर अमेरिका अपने शिप और पेट्रोलिंग एयरक्राफ्ट के द्वारा निगरानी करता रहा है।

By Richa
Google Oneindia News

बीजिंग। चीन ने साउथ चाइना सी पर अमेरिकी निगरानी के जवाब में सुखोई-35 फाइटर जेट भेजे हैं। साउथ चाइना सी एक विवादित इलाका है जिस पर अमेरिका अपने शिप और पेट्रोलिंग एयरक्राफ्ट के द्वारा निगरानी करता रहा है। चीनी सेना के इस खुलासे से इलाके में तनाव और बढ़ने के आसार हैं। चीनी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसने हाल में साउथ चाइना सी के ऊपर एक संयुक्त युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए सुखोई-35 विमान भेजे थे. हालांकि यह कब हुआ सेना ने इसकी जानकारी नहीं दी है।

south-china-sea-sukhoi-us.jpg

पहली बार चीन ने मानी बात
साउथ चाइना सी में और इसकी हवाई सीमा में विदेशी विमानों, जहाजों की स्वतंत्र तरीके से आवाजाही होती रहे, इसके लिए अमेरिकी सेना समय-समय पर अपने वॉरशिप्‍स और फाइटर जेट से निगरानी करती रही है। चीन इस पूरे इलाके को अपना बताता है, जबकि इस पर फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान भी दावा करते हैं। पहली बार चीन की वायु सेना ने यह सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है कि उसने सुखोई-35 की तैनाती की है। चीन ने सुखोई-35 विमान रूस से खरीदे हैं। इस जेट साल 2016 में चीन की सेना में शामिल किया गया था। सेना का कहना है कि वायु सेना की ताकत बढ़ाने के लिए आगे इस तरह के अभ्यास और प्रशिक्षण किए जाते रहेंगे।

पिछले वर्ष से जारी है तनाव
इसके पहले पिछले साल जुलाई में जब अमेरिका ने इस इलाके में अपनी वॉरशिप्‍स भेजी थी और इलाके में तनाव बढ़ गया था। तब अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि साउथ चाइना सी के ट्रिटन द्वीप के पास अमेरिकी नौसेना ने स्वतंत्र नौ परिवहन अभ्यास किया है। अमेरिका ने पारासेल द्वीप समूह के ट्रिटन द्वीप के समीप विध्वंसक भेजकर चीन को चुनौती थी।

Comments
English summary
China deploys Sukhoi-35 fighter jets in South China Sea against US patrols.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X