क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान के लिए चीन बना रहा अत्याधुनिक वॉरशिप, जानिए इसकी खासियत

Google Oneindia News

बीजिंग। भारतीय महासागर में अपने प्रभाव को बढ़ाने के लिए चीन अपने चार नोसैनिक युद्धपौत में से एक पाकिस्तान के लिए बना रहा है। चीन के लिए पाकिस्तान शुरू से ही एक बड़ा द्विपक्षीय रक्षा सहयोगी और दक्षिण एशिया में 'शक्ति संतुलन' के रूप में सहयोग निभाता रहा है। पाकिस्तान के लिए चीन अब एक वॉरशिप बना रहा है, जो कि बिल्कुल आधुनिक तकनीक से बनकर तैयार होगा और हर परिस्थितियों में दुश्मन पर अटैक कर सकेगा।

पाकिस्तान के लिए चीन बना रहा अत्याधुनिक वॉरशिप

चाइना डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉडर्न वेपन सिस्टम से बनकर तैयार हो रहा वॉरशिप शिप, सबमरीन और एयर डिफेंस ऑपरेशन को डिटेक्ट करने की क्षमता रखता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जो वॉरशिप बनकर तैयार हो रहा है, वह चीनी नेवी सिस्टम का वर्जन है। हालांकि, रिपोर्ट में इस शिप की खासियत के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन इतना बताया है कि शंघाई में बनकर तैयार हो रहा है।

पाकिस्तान के लिए चीन सबसे बड़ा हथियार सप्लायर देश है। दोनों ही देश मिलकर जेटी-थंडर सिंगल इंजन मल्टी रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट भी बना रहे हैं। पाकिस्तान नेवी ने हाल ही में कहा था कि चीन से इस प्रकार की 4 वॉरशिप खरीदने के लिए ऑर्डर दिया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक बार यह वॉरशिप तैयार होने के बाद पाकिस्तानी नौसेना के बेड़े में शामिल हो जाएगी, जो सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से एडवांस प्लेटफॉर्म्स में से एक होगी। यह वॉरशिप भविष्य की चुनौतियों का जवाब देने, शांति और स्थिरता बनाए रखने और हिंद महासागर क्षेत्र में शक्ति संतुलन के लिए देश की क्षमता को मजबूत करने में काम करेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, यह दूर तक गश्त लगाकर अंतरराष्ट्रीय नौवहन के लिए समुद्री रास्तों को सुरक्षित करने की पाकिस्तानी नौसेना को मजबूत करने का काम करेगा। बता दें कि चीन पहले से ही सीपेक प्रोजेक्ट के नाम पर पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर कब्जा कर चुका है।

Comments
English summary
China Building "Most Advanced" Naval Warships For Pakistan: Report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X