क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में कर्मचारियों को फरमान- iPhone का करो बायकॉट, नहीं तो छोडों नौकरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कनाडा ने हाल ही में चीनी टेक्नॉलोजी कंपनी हुवाओ के सीएफओ (चीफ फाइनेंसिल ऑफिसर) को गिरफ्तार कर दिया था, जिसके बाद चीन की सरकार ने एपल के फोन को बायकॉट करने के लिए कहा है। साथ ही चीन की सरकार ने एपल के फोन बायकॉट नहीं करने वालों को सजा भुगतने तक की धमकी दी है। फोन समेत अन्य सामानों का त्याग कर चीनी लोग इसे अपना राष्ट्रीय गर्व मान रहे हैं। बता दें कि पहले से ही अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर चल रहा है, लेकिन अब सीएफओ की गिरफ्तारी के बाद नया विवाद पैदा हो गया है।

 चीनी नागिरकों ने iPhone का किया बायकॉट

एपल के फोन बायकॉट करने के लिए कंपनियों को हुवाओ के लिए सब्सिडी देने को लेकर कॉल किये गये हैं। वहीं, कर्मचारियों के लिए हुवाओ डिवायस की लागत का 10 से 20 प्रतिशत फंड कंपनियां खुद दे रही है। वहीं, कई कंपनियां तो फोन का पूरा अमाउंट अपने कर्मचारियों के लिए खर्च करने के लिए तैयार हो गई है। कनाडा के विरोध में सरकार ने एपल के आईफोन को बायकॉट करने के लिए कहा है और इस आदेश को न मानने वाले को नौकरी से निकालने तक की धमकी दी है।

चीन ने कनाडा को धमकी दी है कि अगर उसने हुवाओ सीएफओ मेंग वांगझोउ को जल्‍द से जल्‍द रिहा नहीं किया तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। चीन ने मेंग की गिरफ्तारी को 'अतार्किक, अनुचित और एक नीचतापूर्ण' हरकत करार दिया है। एक दिसंबर को कनाडा में मेंग को गिरफ्तार किया गया था। चीन के उप-विदेश मंत्री ले यूचेंग ने कनाडा के राजदूत जॉन मैकुलम को सम्‍मन भेजा था।

बता दें कि अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लगाए हैं और हुवाओ की सीएफओ पर उन प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। हुवाओ की सीएफओ कनाडा में रहती हैं, जिसके बाद उन्हें इसी महीने गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें: चीन ने कनाडा को दी धमकी, हुवेई के CFO को रिहा करो नहीं तो अच्‍छा नहीं होगा

Comments
English summary
China boycott iPhone as Support Mounts for Huawei
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X