क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने कोरोना की संभावित वैक्सीन SinoVac के थर्ड स्‍टेज का ट्रायल शुरू किया

चीन ने कोरोना की संभावित वैक्सीन SinoVac के थर्ड स्‍टेज का ट्रायल शुरू किया

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन ने कोरोनावायरस की संभावित कोरोना वैक्सीन SinoVac के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू कर दिया है। चीन ने बताया कि कोरोना बीमारी के खिलाफ इनोक्यूलेशन विकसित करने की दौड़ में शामिल होने वाले उनकी कंपनी तीसरी कंपनी हैं। चीन ने अपने अधिकारिक बयान में बताया कि यह इस महीने स्वयंसेवकों की भर्ती शुरू करेगा।

corona

ये सभी जानकारी चीन के वीचैट मैसेजिंग ऐप प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित एक विज्ञप्ति में कहा गया है। पिछले हफ्ते, ब्राजील ने कंपनी को देश में स्वयंसेवकों का परीक्षण शुरू करने के लिए आगे बढ़ाया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को जारी किए गए नवीनतम जानकारी की रिपोर्ट में दुनिया भर में किए जा रहे परीक्षणों की स्थिति को रेखांकित करते हुए कहा कि सिनोवाक का अब चरण III था।

corona
AstraZeneca के प्रायोगिक COVID-19 वैक्सीन, जिसे ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किया गया था, और सीनोफर्म की SinoVac एक वैक्सीन प्लांट का निर्माण कर रहा है, जिसे उम्मीद है कि यह इस साल तैयार हो जाएगा और एक वर्ष में 100 मिलियन शॉट्स बनाने में सक्षम है।
corona
चरण I और चरण II परीक्षण आम तौर पर चरण III परीक्षणों में प्रवेश करने से पहले एक दवा की सुरक्षा का परीक्षण करते हैं जो इसकी प्रभावकारिता का परीक्षण करते हैं। COVID-19 महामारी को रोकने के लिए 19 वैक्सीन का परीक्षण हो रहा है और दुनिया भर में सैकड़ों विकसित और परीक्षण किए जा रहे हैं। लेकिन COVID-19 टीका अभी तक व्यावसायिक उपयोग के लिए स्‍वीकृति नहीं किया गया है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी विश्लेषण ने पिछले साल पाया कि वैक्सीन का तीन चरण में ट्रायल किया जाना जरुरी है।

बता दें कोरोनावायरस से सुरक्षा और इलाज में 9 महीने के नवजात शिशुओं को दी जाने वाली एमएमआर वैक्सीन (खसरा, रुबेला और गलसुआ से बचाव) के कारगर होने की खबर तेजी से भारत में भी पहुंच रही है, जिससे भारत में भी लोगों में एमएमआर वैक्सीन लेने की होड़ मच गई है। बता दें अमेकिरका में अब एमएमआर वैक्सीन की कोरोना इलाज में उपयोगिता को लेकर क्लीनिकल ​​परीक्षण का प्रस्ताव कर दिया गया है, जबकि अभी कोरोना इलाज में एमएमआर वैक्सीन पर शोध नहीं हुआ है, लेकिन भारत में एमएमआर वैक्सीन की चर्चा को लेकर ही लोग कोरोना से सुरक्षा के लिए अभी से ही एमएमआर वैक्सीन को एक बूस्टर शॉट के रूप में लेने के लिए होड़ मच गई हैं।

कोरोना को मात देकर घर लौटे मरीज का स्‍वागत करना लोगों को पड़ा मंहगाकोरोना को मात देकर घर लौटे मरीज का स्‍वागत करना लोगों को पड़ा मंहगा

Celebration Of Sawan Month Begins In India 2020
Comments
English summary
China begins trial of third stage of SinoVac potential corona vaccine
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X